Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत ३७

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 37

अल-आराफ़ [७]: ३७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَمَنْ اَظْلَمُ مِمَّنِ افْتَرٰى عَلَى اللّٰهِ كَذِبًا اَوْ كَذَّبَ بِاٰيٰتِهٖۗ اُولٰۤىِٕكَ يَنَالُهُمْ نَصِيْبُهُمْ مِّنَ الْكِتٰبِۗ حَتّٰٓى اِذَا جَاۤءَتْهُمْ رُسُلُنَا يَتَوَفَّوْنَهُمْۙ قَالُوْٓا اَيْنَ مَا كُنْتُمْ تَدْعُوْنَ مِنْ دُوْنِ اللّٰهِ ۗقَالُوْا ضَلُّوْا عَنَّا وَشَهِدُوْا عَلٰٓى اَنْفُسِهِمْ اَنَّهُمْ كَانُوْا كٰفِرِيْنَ (الأعراف : ٧)

faman
فَمَنْ
Then who
तो कौन
aẓlamu
أَظْلَمُ
(is) more unjust
बड़ा ज़ालिम है
mimmani
مِمَّنِ
than (one) who
उससे जो
if'tarā
ٱفْتَرَىٰ
invented
गढ़ ले
ʿalā
عَلَى
against
अल्लाह पर
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह पर
kadhiban
كَذِبًا
a lie
झूठ
aw
أَوْ
or
या
kadhaba
كَذَّبَ
denies
वो झुठलाऐ
biāyātihi
بِـَٔايَٰتِهِۦٓۚ
His Verses?
उसकी आयात को
ulāika
أُو۟لَٰٓئِكَ
Those
यही लोग हैं
yanāluhum
يَنَالُهُمْ
will reach them
पहुँचेगा उन्हें
naṣībuhum
نَصِيبُهُم
their portion
हिस्सा उनका
mina
مِّنَ
from
लिखे हुए में से
l-kitābi
ٱلْكِتَٰبِۖ
the Book
लिखे हुए में से
ḥattā
حَتَّىٰٓ
until
यहाँ तक कि
idhā
إِذَا
when
जब
jāathum
جَآءَتْهُمْ
comes to them
आ जाऐंगे उनके पास
rusulunā
رُسُلُنَا
Our messengers (Angels)
भेजे हुए हमारे
yatawaffawnahum
يَتَوَفَّوْنَهُمْ
(to) take them in death
वो फ़ौत करेंगे उन्हें
qālū
قَالُوٓا۟
they say
वो कहेंगे
ayna
أَيْنَ
"Where are
कहाँ हैं
مَا
those (whom)
जिन्हें
kuntum
كُنتُمْ
you used to
थे तुम
tadʿūna
تَدْعُونَ
invoke
तुम पुकारते
min
مِن
from
सिवाय
dūni
دُونِ
besides
सिवाय
l-lahi
ٱللَّهِۖ
Allah?"
अल्लाह के
qālū
قَالُوا۟
They say
वो कहेंगे
ḍallū
ضَلُّوا۟
"They strayed
गुम हो गए
ʿannā
عَنَّا
from us
हम से
washahidū
وَشَهِدُوا۟
and they (will) testify
और वो गवाही देंगे
ʿalā
عَلَىٰٓ
against
अपने नफ़्सों पर
anfusihim
أَنفُسِهِمْ
themselves
अपने नफ़्सों पर
annahum
أَنَّهُمْ
that they
कि बेशक वो
kānū
كَانُوا۟
were
थे वो
kāfirīna
كَٰفِرِينَ
disbelievers
काफ़िर

Transliteration:

Faman azlamu mimmanif taraa 'alal laahi kaziban aw kazzaba bi Aayaatih; ulaaa'ika yanaaluhum naseebuhum minal Kitaab; hataaa izaa jaaa'at hum rusulunaa yatawaf fawnahum qaalooo aina maa kuntum tad'oonaa min doonil laahi qaaloo dalloo 'annaa wa shahidoo 'alaaa anfusihim annahum kaanoo kaafieen (QS. al-ʾAʿrāf:37)

English Sahih International:

And who is more unjust than one who invents about Allah a lie or denies His verses? Those will attain their portion of the decree until, when Our messengers [i.e., angels] come to them to take them in death, they will say, "Where are those you used to invoke besides Allah?" They will say, "They have departed from us," and will bear witness against themselves that they were disbelievers. (QS. Al-A'raf, Ayah ३७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अब उससे बढ़कर अत्याचारी कौन है, जिसने अल्लाह पर मिथ्यारोपण किया या उसकी आयतों को झुठलाया? ऐसे लोगों को उनके लिए लिखा हुआ हिस्सा पहुँचता रहेगा, यहाँ तक कि जब हमारे भेजे हुए (फ़रिश्ते) उनके प्राण ग्रस्त करने के लिए उनके पास आएँगे तो कहेंगे, 'कहाँ हैं, वे जिन्हें तुम अल्लाह को छोड़कर पुकारते थे?' कहेंगे, 'वे तो हमसे गुम हो गए।' और वे स्वयं अपने विरुद्ध गवाही देंगे कि वास्तव में वे इनकार करनेवाले थे (अल-आराफ़, आयत ३७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो जो शख्स ख़ुदा पर झूठ बोहतान बॉधे या उसकी आयतों को झुठलाए उससे बढ़कर ज़ालिम और कौन होगा फिर तो वह लोग हैं जिन्हें उनकी (तक़दीर) का लिखा हिस्सा (रिज़क) वग़ैरह मिलता रहेगा यहाँ तक कि जब हमारे भेजे हुए (फरिश्ते) उनके पास आकर उनकी रूह कब्ज़ करेगें तो (उनसे) पूछेगें कि जिन्हें तुम ख़ुदा को छोड़कर पुकारा करते थे अब वह (कहाँ हैं तो वह कुफ्फार) जवाब देगें कि वह सब तो हमें छोड़ कर चल चंपत हुए और अपने खिलाफ आप गवाही देगें कि वह बेशक काफ़िर थे

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर उससे बड़ा अत्याचारी कौन है, जो अल्लाह पर मिथ्या बातें बनाये अथवा उसकी आयतों को मिथ्या कहे? उन्हें उनके भाग्य में लिखा भाग मिल जायेगा। यहाँ तक कि जिस समय हमारे फ़रिश्ते उनका प्राण निकालने के लिए आयेंगे, तो उनसे कहेंगे कि वे कहाँ हैं, जिन्हें तुम अल्लाह के सिवा पुकारते थे? वे कहेंगे कि वे तो हमसे खो गये तथा अपने ही विरूध्द साक्षी (गवाह) बन जायेंगे कि वस्तुतः वे काफ़िर थे।