Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत २७

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 27

अल-आराफ़ [७]: २७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰبَنِيْٓ اٰدَمَ لَا يَفْتِنَنَّكُمُ الشَّيْطٰنُ كَمَآ اَخْرَجَ اَبَوَيْكُمْ مِّنَ الْجَنَّةِ يَنْزِعُ عَنْهُمَا لِبَاسَهُمَا لِيُرِيَهُمَا سَوْاٰتِهِمَا ۗاِنَّهٗ يَرٰىكُمْ هُوَ وَقَبِيْلُهٗ مِنْ حَيْثُ لَا تَرَوْنَهُمْۗ اِنَّا جَعَلْنَا الشَّيٰطِيْنَ اَوْلِيَاۤءَ لِلَّذِيْنَ لَا يُؤْمِنُوْنَ (الأعراف : ٧)

yābanī
يَٰبَنِىٓ
O Children
ऐ बनी आदम
ādama
ءَادَمَ
(of) Adam!
ऐ बनी आदम
لَا
(Let) not
हरगिज़ ना फ़ितने में डाले तुम्हें
yaftinannakumu
يَفْتِنَنَّكُمُ
tempt you
हरगिज़ ना फ़ितने में डाले तुम्हें
l-shayṭānu
ٱلشَّيْطَٰنُ
[the] Shaitaan
शैतान
kamā
كَمَآ
as
जैसा कि
akhraja
أَخْرَجَ
he drove out
उसने निकलवा दिया
abawaykum
أَبَوَيْكُم
your parents
तुम्हारे वालिदैन को
mina
مِّنَ
from
जन्नत से
l-janati
ٱلْجَنَّةِ
Paradise
जन्नत से
yanziʿu
يَنزِعُ
stripping
उसने उतरवा दिया
ʿanhumā
عَنْهُمَا
from both of them
उन दोनों से
libāsahumā
لِبَاسَهُمَا
their clothing
लिबास उन दोनों का
liyuriyahumā
لِيُرِيَهُمَا
to show both of them
ताकि वो दिखाए उन्हें
sawātihimā
سَوْءَٰتِهِمَآۗ
their shame
शर्मगाहें उन दोनों की
innahu
إِنَّهُۥ
Indeed he
बेशक वो
yarākum
يَرَىٰكُمْ
sees you -
वो देखता है तुम्हें
huwa
هُوَ
he
वो
waqabīluhu
وَقَبِيلُهُۥ
and his tribe
और क़बीला उसका
min
مِنْ
from
जहाँ से
ḥaythu
حَيْثُ
where
जहाँ से
لَا
not
नहीं तुम देखते उन्हें
tarawnahum
تَرَوْنَهُمْۗ
you see them
नहीं तुम देखते उन्हें
innā
إِنَّا
Indeed
बेशक हमने
jaʿalnā
جَعَلْنَا
We have made
बनाया हमने
l-shayāṭīna
ٱلشَّيَٰطِينَ
the devils
शैतानों को
awliyāa
أَوْلِيَآءَ
friends
दोस्त
lilladhīna
لِلَّذِينَ
of those who
उनका जो
لَا
(do) not
नहीं वो ईमान लाते
yu'minūna
يُؤْمِنُونَ
believe
नहीं वो ईमान लाते

Transliteration:

Yaa Banee Aadama laa yaftinannnakumush Shaitaanu kamaaa akhraja abawaikum minal Jannati yanzi'u 'anhumaa libaasahumaa liyuriyahumaa saw aatihimaaa; innahoo yaraakum huwa wa qabeeluhoo min haisu laa tarawnahum; innaa ja'alnash Shayaateena awliyaaa'a lillazeena laa yu'minoon (QS. al-ʾAʿrāf:27)

English Sahih International:

O children of Adam, let not Satan tempt you as he removed your parents from Paradise, stripping them of their clothing to show them their private parts. Indeed, he sees you, he and his tribe, from where you do not see them. Indeed, We have made the devils allies to those who do not believe. (QS. Al-A'raf, Ayah २७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ आदम की सन्तान! कहीं शैतान तुम्हें बहकावे में न डाल दे, जिस प्रकार उसने तुम्हारे माँ-बाप को जन्नत से निकलवा दिया था; उनके वस्त्र उनपर से उतरवा दिए थे, ताकि उनकी शर्मगाहें एक-दूसरे के सामने खोल दे। निस्सदेह वह और उसका गिरोह उस स्थान से तुम्हें देखता है, जहाँ से तुम उन्हें नहीं देखते। हमने तो शैतानों को उन लोगों का मित्र बना दिया है, जो ईमान नहीं रखते (अल-आराफ़, आयत २७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ताकि लोग नसीहत व इबरत हासिल करें ऐ औलादे आदम (होशियार रहो) कहीं तुम्हें शैतान बहका न दे जिस तरह उसने तुम्हारे बाप माँ आदम व हव्वा को बेहश्त से निकलवा छोड़ा उसी ने उन दोनों से (बेहश्ती) पोशाक उतरवाई ताकि उन दोनों को उनकी शर्मगाहें दिखा दे वह और उसका क़ुनबा ज़रूर तुम्हें इस तरह देखता रहता है कि तुम उन्हे नहीं देखने पाते हमने शैतानों को उन्हीं लोगों का रफीक़ क़रार दिया है

Azizul-Haqq Al-Umary

हे आदम के पुत्रो! ऐसा न हो कि शैतान तुम्हें बहका दे, जैसे तुम्हारे माता-पिता को स्वर्ग से निकाल दिया, उनके वस्त्र उतरवा दिये, ताकि उन्हें उनके गुप्तांग दिखा दे। वास्तव में, वह तथा उसकी जाति, तुम्हें ऐसे स्थान से देखती है, जहाँ से तुम उन्हें नहीं देख सकते। वास्तव में, हमने शैतानों को उनका सहायक बना दिया है, जो ईमान नहीं रखते।