Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत २६

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 26

अल-आराफ़ [७]: २६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يَا بَنِيْٓ اٰدَمَ قَدْ اَنْزَلْنَا عَلَيْكُمْ لِبَاسًا يُّوَارِيْ سَوْاٰتِكُمْ وَرِيْشًاۗ وَلِبَاسُ التَّقْوٰى ذٰلِكَ خَيْرٌۗ ذٰلِكَ مِنْ اٰيٰتِ اللّٰهِ لَعَلَّهُمْ يَذَّكَّرُوْنَ (الأعراف : ٧)

yābanī
يَٰبَنِىٓ
O Children
ऐ बनी आदम
ādama
ءَادَمَ
(of) Adam!
ऐ बनी आदम
qad
قَدْ
Verily
तहक़ीक़
anzalnā
أَنزَلْنَا
We have sent down
उतारा हमने
ʿalaykum
عَلَيْكُمْ
to you
तुम पर
libāsan
لِبَاسًا
clothing
लिबास
yuwārī
يُوَٰرِى
it covers
जो छुपाता है
sawātikum
سَوْءَٰتِكُمْ
your shame
शर्मगाहें तुम्हारी
warīshan
وَرِيشًاۖ
and (as) an adornment
और ज़ीनत (भी) है
walibāsu
وَلِبَاسُ
But the clothing
और लिबास
l-taqwā
ٱلتَّقْوَىٰ
(of) [the] righteousness
तक़वा का
dhālika
ذَٰلِكَ
that
ये
khayrun
خَيْرٌۚ
(is) best
बेहतर है
dhālika
ذَٰلِكَ
That
ये
min
مِنْ
(is) from
निशानियों में से है
āyāti
ءَايَٰتِ
(the) Signs
निशानियों में से है
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की
laʿallahum
لَعَلَّهُمْ
so that they may
शायद कि वो
yadhakkarūna
يَذَّكَّرُونَ
remember
वो नसीहत पकड़ें

Transliteration:

Yaa Baneee Aadama qad anzalnaa 'alaikum libaasany yuwaaree saw aatikum wa reeshanw wa libaasut taqwaa zaalika khair; zaalika min Aayaatil laahi la'allahum yaz zakkaroon (QS. al-ʾAʿrāf:26)

English Sahih International:

O children of Adam, We have bestowed upon you clothing to conceal your private parts and as adornment. But the clothing of righteousness – that is best. That is from the signs of Allah that perhaps they will remember. (QS. Al-A'raf, Ayah २६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ आदम की सन्तान! हमने तुम्हारे लिए वस्त्र उतारा है कि तुम्हारी शर्मगाहों को छुपाए और रक्षा और शोभा का साधन हो। और धर्मपरायणता का वस्त्र - वह तो सबसे उत्तम है, यह अल्लाह की निशानियों में से है, ताकि वे ध्यान दें (अल-आराफ़, आयत २६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उसी में से (और) उसी में से फिर दोबारा तुम ज़िन्दा करके निकाले जाओगे ऐ आदम की औलाद हमने तुम्हारे लिए पोशाक नाज़िल की जो तुम्हारे शर्मगाहों को छिपाती है और ज़ीनत के लिए कपड़े और इसके अलावा परहेज़गारी का लिबास है और ये सब (लिबासों) से बेहतर है ये (लिबास) भी ख़ुदा (की कुदरत) की निशानियों से है

Azizul-Haqq Al-Umary

हे आदम के पुत्रो! हमने तुमपर ऐसा वस्त्र उतार दिया है, जो तुम्हारे गुप्तांगों को छुपाता तथा शोभा है और अल्लाह की आज्ञाकारिता का वस्त्र ही सर्वोत्तम है। ये अल्लाह की आयतों में से एक है, ताकि वे शिक्षा लें[1]।