पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत २१
Qur'an Surah Al-A'raf Verse 21
अल-आराफ़ [७]: २१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَقَاسَمَهُمَآ اِنِّيْ لَكُمَا لَمِنَ النّٰصِحِيْنَۙ (الأعراف : ٧)
- waqāsamahumā
- وَقَاسَمَهُمَآ
- And he swore (to) both of them
- और उसने क़सम खाई उन दोनों से
- innī
- إِنِّى
- "Indeed I am
- बेशक मैं
- lakumā
- لَكُمَا
- to both of you
- तुम दोनों के लिए
- lamina
- لَمِنَ
- among
- अलबत्ता ख़ैरख़्वाहों में से हूँ
- l-nāṣiḥīna
- ٱلنَّٰصِحِينَ
- the sincere advisers"
- अलबत्ता ख़ैरख़्वाहों में से हूँ
Transliteration:
Wa qaasamahumaaa innee lakumaa laminan naasiheen(QS. al-ʾAʿrāf:21)
English Sahih International:
And he swore [by Allah] to them, "Indeed, I am to you from among the sincere advisors." (QS. Al-A'raf, Ayah २१)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और उसने उन दोनों के आगे क़समें खाई कि 'निश्चय ही मैं तुम दोनों का हितैषी हूँ।' (अल-आराफ़, आयत २१)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और उन दोनों के सामने क़समें खायीं कि मैं यक़ीनन तुम्हारा ख़ैर ख्वाह हूँ
Azizul-Haqq Al-Umary
तथा दोनों के लिए शपथ दी कि वास्तव में, मैं तुम दोनों का हितैषी हूँ।