Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत १९६

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 196

अल-आराफ़ [७]: १९६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ وَلِيِّ َۧ اللّٰهُ الَّذِيْ نَزَّلَ الْكِتٰبَۖ وَهُوَ يَتَوَلَّى الصّٰلِحِيْنَ (الأعراف : ٧)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
waliyyiya
وَلِۦِّىَ
my protector
मेरा दोस्त
l-lahu
ٱللَّهُ
(is) Allah
अल्लाह है
alladhī
ٱلَّذِى
the One Who
जिसने
nazzala
نَزَّلَ
revealed
नाज़िल की है
l-kitāba
ٱلْكِتَٰبَۖ
the Book
किताब
wahuwa
وَهُوَ
And He
और वो ही
yatawallā
يَتَوَلَّى
protects
दोस्त रखता है
l-ṣāliḥīna
ٱلصَّٰلِحِينَ
the righteous
सालेहीन को

Transliteration:

Inna waliyyial laahul lazee nazzalal Kitaaba wa Huwa yatawallas saaliheen (QS. al-ʾAʿrāf:196)

English Sahih International:

Indeed, my protector is Allah, who has sent down the Book; and He is an ally to the righteous. (QS. Al-A'raf, Ayah १९६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

निश्चय ही मेरा संरक्षक मित्र अल्लाह है, जिसने यह किताब उतारी और वह अच्छे लोगों का संरक्षण करता है (अल-आराफ़, आयत १९६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(फिर देखो मेरा क्या बना सकते हो) बेशक मेरा मालिक व मुमताज़ तो बस ख़ुदा है जिस ने किताब क़ुरान को नाज़िल फरमाया और वही (अपने) नेक बन्दों का हाली (मददगार) है

Azizul-Haqq Al-Umary

वास्तव में, मेरा संरक्षक अल्लाह है, जिसने ये पुस्तक (क़ुर्आन) उतारी है और वही सदाचारियों की रक्षा करता है।