Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत १८३

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 183

अल-आराफ़ [७]: १८३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاُمْلِيْ لَهُمْ ۗاِنَّ كَيْدِيْ مَتِيْنٌ (الأعراف : ٧)

wa-um'lī
وَأُمْلِى
And I will give respite
और मैं मोहलत दे रहा हूँ
lahum
لَهُمْۚ
to them
उन्हें
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
kaydī
كَيْدِى
My plan
तदबीर मेरी
matīnun
مَتِينٌ
(is) firm
बहुत मज़बूत है

Transliteration:

Wa umlee lahum; inna kaidee mateen (QS. al-ʾAʿrāf:183)

English Sahih International:

And I will give them time. Indeed, My plan is firm. (QS. Al-A'raf, Ayah १८३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

मैं तो उन्हें ढील दिए जा रहा हूँ। निश्चय ही मेरी चाल अत्यन्त सुदृढ़ है (अल-आराफ़, आयत १८३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और मैं उन्हें (दुनिया में) ढील दूंगा बेशक मेरी तद्बीर (पुख्ता और) मज़बूत है

Azizul-Haqq Al-Umary

और उन्हें अवसर देंगे, निश्चय मेरा उपाय बड़ा सुदृढ़ है।