Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत १७४

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 174

अल-आराफ़ [७]: १७४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَكَذٰلِكَ نُفَصِّلُ الْاٰيٰتِ وَلَعَلَّهُمْ يَرْجِعُوْنَ (الأعراف : ٧)

wakadhālika
وَكَذَٰلِكَ
And thus
और इसी तरह
nufaṣṣilu
نُفَصِّلُ
We explain
हम खोल कर बयान करते हैं
l-āyāti
ٱلْءَايَٰتِ
the Verses
आयात
walaʿallahum
وَلَعَلَّهُمْ
so that they may
और ताकि वो
yarjiʿūna
يَرْجِعُونَ
return
वो रुजूअ कर लें

Transliteration:

Wa kazaalika nufassihul Aayaati wa la'allahum yarji'oon (QS. al-ʾAʿrāf:174)

English Sahih International:

And thus do We [explain in] detail the verses, and perhaps they will return. (QS. Al-A'raf, Ayah १७४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

इस प्रकार स्थिति के अनुकूल आयतें प्रस्तुत करते है। और शायद कि वे पलट आएँ (अल-आराफ़, आयत १७४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हम यूँ अपनी आयतों को तफसीलदार बयान करते हैं और ताकि वह लोग (अपनी ग़लती से) बाज़ आएं

Azizul-Haqq Al-Umary

और इसी प्रकार, हम आयतों को खोल-खोल कर बयान करते हैं, ताकि लोग (सत्य की ओर) लौट जायेँ।