Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत १६५

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 165

अल-आराफ़ [७]: १६५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَلَمَّا نَسُوْا مَا ذُكِّرُوْا بِهٖٓ اَنْجَيْنَا الَّذِيْنَ يَنْهَوْنَ عَنِ السُّوْۤءِ وَاَخَذْنَا الَّذِيْنَ ظَلَمُوْا بِعَذَابٍۢ بَـِٔيْسٍۢ بِمَا كَانُوْا يَفْسُقُوْنَ (الأعراف : ٧)

falammā
فَلَمَّا
So when
फिर जब
nasū
نَسُوا۟
they forgot
वो भूल गए
مَا
what
जो
dhukkirū
ذُكِّرُوا۟
they had been reminded
वो नसीहत किए गए थे
bihi
بِهِۦٓ
with [it]
जिसकी
anjaynā
أَنجَيْنَا
We saved
निजात दी हमने
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उन्हें जो
yanhawna
يَنْهَوْنَ
forbade
वो रोकते थे
ʿani
عَنِ
[from]
बुराई से
l-sūi
ٱلسُّوٓءِ
the evil
बुराई से
wa-akhadhnā
وَأَخَذْنَا
and We seized
और पकड़ लिया हमने
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उनको जिन्होंने
ẓalamū
ظَلَمُوا۟
wronged
ज़ुल्म किया
biʿadhābin
بِعَذَابٍۭ
with a punishment
साथ अज़ाब
baīsin
بَـِٔيسٍۭ
wretched
सख़्त के
bimā
بِمَا
because
बवजह उसके जो
kānū
كَانُوا۟
they were
थे वो
yafsuqūna
يَفْسُقُونَ
defiantly disobeying
वो नाफ़रमानी करते

Transliteration:

Falammaa nasoo maa zukkiroo bihee anjainal lazeena yanhawna 'anis sooo'i wa akhaznal lazeena zalamoo bi'azaabim ba'eeim bimaa kaanooyafsuqoon (QS. al-ʾAʿrāf:165)

English Sahih International:

And when they [i.e., those advised] forgot that by which they had been reminded, We saved those who had forbidden evil and seized those who wronged, with a wretched punishment, because they were defiantly disobeying. (QS. Al-A'raf, Ayah १६५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर जब वे उसे भूल गए जो नसीहत उन्हें दी गई थी तो हमने उन लोगों को बचा लिया, जो बुराई से रोकते थे और अत्याचारियों को उनकी अवज्ञा के कारण कठोर यातना में पकड़ लिया (अल-आराफ़, आयत १६५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर जब वह लोग जिस चीज़ की उन्हें नसीहत की गई थी उसे भूल गए तो हमने उनको तो तजावीज़ (नजात) दे दी जो बुरे काम से लोगों को रोकते थे और जो लोग ज़ालिम थे उनको उनकी बद चलनी की वजह से बड़े अज़ाब में गिरफ्तार किया

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर जब उन्होंने जो कुछ उन्हें स्मरण कराया गया, उसे भुला दिया, तो हमने उन लोगों को बचा लिया, जो उन्हें बुराई से रोक रहे थे और हमने अत्याचारियों को कड़ी यातना में उनकी अवज्ञा के कारण घेर लिया।