Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत १५

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 15

अल-आराफ़ [७]: १५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ اِنَّكَ مِنَ الْمُنْظَرِيْنَ (الأعراف : ٧)

qāla
قَالَ
(Allah) said
फ़रमाया
innaka
إِنَّكَ
"Indeed you
बेशक तू
mina
مِنَ
(are) of
मोहलत दिए जाने वालों में से है
l-munẓarīna
ٱلْمُنظَرِينَ
the ones given respite"
मोहलत दिए जाने वालों में से है

Transliteration:

Qaala innaka minal munzareen (QS. al-ʾAʿrāf:15)

English Sahih International:

[Allah] said, "Indeed, you are of those reprieved." (QS. Al-A'raf, Ayah १५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहा, 'निस्संदेह तुझे मुहल्लत है।' (अल-आराफ़, आयत १५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जिस दिन सारी ख़ुदाई के लोग दुबारा जिलाकर उठा खड़े किये जाएगें

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ने कहाः तुझे अवसर दिया जा रहा है।