Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत १३

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 13

अल-आराफ़ [७]: १३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ فَاهْبِطْ مِنْهَا فَمَا يَكُوْنُ لَكَ اَنْ تَتَكَبَّرَ فِيْهَا فَاخْرُجْ اِنَّكَ مِنَ الصّٰغِرِيْنَ (الأعراف : ٧)

qāla
قَالَ
(Allah) said
फ़रमाया
fa-ih'biṭ
فَٱهْبِطْ
"Then go down
पस उतर जा
min'hā
مِنْهَا
from it
इससे
famā
فَمَا
for not
पस नहीं
yakūnu
يَكُونُ
it is
है
laka
لَكَ
for you
तेरे लिए
an
أَن
that
कि
tatakabbara
تَتَكَبَّرَ
you be arrogant
तू तकब्बुर करे
fīhā
فِيهَا
in it
इसमें
fa-ukh'ruj
فَٱخْرُجْ
So get out;
पस निकल जा
innaka
إِنَّكَ
indeed you
बेशक तू
mina
مِنَ
(are) of
ज़लील होने वालों में से है
l-ṣāghirīna
ٱلصَّٰغِرِينَ
the disgraced ones"
ज़लील होने वालों में से है

Transliteration:

Qaala fahbit minhaa famaa yakoonu laka an tatakabbara feehaa fakhruj innaka minas saaghireen (QS. al-ʾAʿrāf:13)

English Sahih International:

[Allah] said, "Descend from it [i.e., Paradise], for it is not for you to be arrogant therein. So get out; indeed, you are of the debased." (QS. Al-A'raf, Ayah १३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहा, 'उतर जा यहाँ से! तुझे कोई हक़ नहीं है कि यहाँ घमंड करे, तो अब निकल जा; निश्चय ही तू अपमानित है।' (अल-आराफ़, आयत १३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उसको मिट्टी (ऐसी कशीफ़ अनसर) से पैदा किया ख़ुदा ने फरमाया (तुझको ये ग़ुरूर है) तो बेहश्त से नीचे उतर जाओ क्योंकि तेरी ये मजाल नहीं कि तू यहाँ रहकर ग़ुरूर करे तो यहाँ से (बाहर) निकल बेशक तू ज़लील लोगों से है

Azizul-Haqq Al-Umary

तो अल्लाह ने कहाः इस (स्वर्ग) से उतर जा। तेरे लिए ये योग्य नहीं कि इसमें घमण्ड करे। तू निकल जा। वास्तव में, तू अपमानितों में है।