Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत १२८

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 128

अल-आराफ़ [७]: १२८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ مُوْسٰى لِقَوْمِهِ اسْتَعِيْنُوْا بِاللّٰهِ وَاصْبِرُوْاۚ اِنَّ الْاَرْضَ لِلّٰهِ ۗيُوْرِثُهَا مَنْ يَّشَاۤءُ مِنْ عِبَادِهٖۗ وَالْعَاقِبَةُ لِلْمُتَّقِيْنَ (الأعراف : ٧)

qāla
قَالَ
Said
कहा
mūsā
مُوسَىٰ
Musa
मूसा ने
liqawmihi
لِقَوْمِهِ
to his people
अपनी क़ौम से
is'taʿīnū
ٱسْتَعِينُوا۟
"Seek help
मदद माँगो तुम
bil-lahi
بِٱللَّهِ
from Allah
अल्लाह से
wa-iṣ'birū
وَٱصْبِرُوٓا۟ۖ
and be patient
और सब्र करो
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
l-arḍa
ٱلْأَرْضَ
the earth
ज़मीन
lillahi
لِلَّهِ
(belongs) to Allah
अल्लाह ही के लिए है
yūrithuhā
يُورِثُهَا
He causes to inherit it
वो वारिस बनाता है उसका
man
مَن
whom
जिसे
yashāu
يَشَآءُ
He wills
वो चाहता है
min
مِنْ
of
अपने बन्दों में से
ʿibādihi
عِبَادِهِۦۖ
His servants
अपने बन्दों में से
wal-ʿāqibatu
وَٱلْعَٰقِبَةُ
And the end
और अंजाम
lil'muttaqīna
لِلْمُتَّقِينَ
(is) for the righteous"
मुत्तक़ी लोगों के लिए है

Transliteration:

Qaala Moosaa liqawmihis ta'eenoo billaahi wasbiroo innal arda lillaahi yoorisuhaa mai yashaaa'u min 'ibaadihee wal 'aaqibatu lilmuttaqeen (QS. al-ʾAʿrāf:128)

English Sahih International:

Said Moses to his people, "Seek help through Allah and be patient. Indeed, the earth belongs to Allah. He causes to inherit it whom He wills of His servants. And the [best] outcome is for the righteous." (QS. Al-A'raf, Ayah १२८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

मूसा ने अपनी क़ौम से कहा, 'अल्लाह से सम्बद्ध होकर सहायता प्राप्त करो और धैर्य से काम लो। धरती अल्लाह की है। वह अपने बन्दों में से जिसे चाहता है, उसका वारिस बना देता है। और अंतिम परिणाम तो डर रखनेवालों ही के लिए है।' (अल-आराफ़, आयत १२८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ये सुनकर) मूसा ने अपनी क़ौम से कहा कि (भाइयों) ख़ुदा से मदद माँगों और सब्र करो सारी ज़मीन तो ख़ुदा ही की है वह अपने बन्दों में जिसकी चाहे उसका वारिस (व मालिक) बनाए और ख़ातमा बिल ख़ैर तो सब परहेज़गार ही का है

Azizul-Haqq Al-Umary

मूसा ने अपनी जाति से कहाः अल्लाह से सहायता माँगो और सहन करो, वास्तव में, धरती अल्लाह की है, वह अपने भक्तों में जिसे चाहे, उसका वारिस (उत्तराधिकारी) बना देता है और अन्त उन्हीं के लिए है, जो आज्ञाकारी हों।