Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-आराफ़ आयत १२७

Qur'an Surah Al-A'raf Verse 127

अल-आराफ़ [७]: १२७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقَالَ الْمَلَاُ مِنْ قَوْمِ فِرْعَوْنَ اَتَذَرُ مُوْسٰى وَقَوْمَهٗ لِيُفْسِدُوْا فِى الْاَرْضِ وَيَذَرَكَ وَاٰلِهَتَكَۗ قَالَ سَنُقَتِّلُ اَبْنَاۤءَهُمْ وَنَسْتَحْيٖ نِسَاۤءَهُمْۚ وَاِنَّا فَوْقَهُمْ قَاهِرُوْنَ (الأعراف : ٧)

waqāla
وَقَالَ
And said
और कहा
l-mala-u
ٱلْمَلَأُ
the chiefs
सरदारों ने
min
مِن
of
क़ौम में से
qawmi
قَوْمِ
(the) people
क़ौम में से
fir'ʿawna
فِرْعَوْنَ
(of) Firaun
फ़िरऔन की
atadharu
أَتَذَرُ
"Will you leave
क्या तुम छोड़ दोगे
mūsā
مُوسَىٰ
Musa
मूसा को
waqawmahu
وَقَوْمَهُۥ
and his people
और उसकी क़ौम को
liyuf'sidū
لِيُفْسِدُوا۟
so that they cause corruption
कि वो फ़साद फैलाऐं
فِى
in
ज़मीन में
l-arḍi
ٱلْأَرْضِ
the earth
ज़मीन में
wayadharaka
وَيَذَرَكَ
and forsake you
और छोड़ दें तुझे
waālihataka
وَءَالِهَتَكَۚ
and your gods?"
और तेरे इलाहों को
qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
sanuqattilu
سَنُقَتِّلُ
"We will kill
ज़रूर हम ख़ूब क़त्ल कर देंगे
abnāahum
أَبْنَآءَهُمْ
their sons
उनके बेटों को
wanastaḥyī
وَنَسْتَحْىِۦ
and we will let live
और हम ज़िंदा छोड़ देंगे
nisāahum
نِسَآءَهُمْ
their women
उनकी औरतों को
wa-innā
وَإِنَّا
and indeed we
और बेशक हम
fawqahum
فَوْقَهُمْ
over them
ऊपर उनके
qāhirūna
قَٰهِرُونَ
(are) subjugators"
ज़बरदस्त हैं

Transliteration:

Wa qaalal mala-u min qawmi Fir'awna atazaru Moosaa wa qawmahoo liyufsidoo fil ardi wa yazaraka wa aalihatak; qaala sanuqattilu abnaaa 'ahum wa nastahyee nisaaa'ahum wa innaa fawqahum qaahiroon (QS. al-ʾAʿrāf:127)

English Sahih International:

And the eminent among the people of Pharaoh said, "Will you leave Moses and his people to cause corruption in the land and abandon you and your gods?" [Pharaoh] said, "We will kill their sons and keep their women alive; and indeed, we are subjugators over them." (QS. Al-A'raf, Ayah १२७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फ़िरऔन की क़ौम के सरदार कहने लगे, 'क्या तुम मूसा और उसकी क़ौम को ऐसे ही छोड़ दोगे कि वे ज़मीन में बिगाड़ पैदा करें और वे तुम्हें और तुम्हारे उपास्यों को छोड़ बैठे?' उसने कहा, 'हम उनके बेटों को बुरी तरह क़त्ल करेंगे और उनकी स्त्रियों को जीवित रखेंगे। निश्चय ही हमें उनपर पूर्ण अधिकार प्राप्त है।' (अल-आराफ़, आयत १२७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हमने अपनी फरमाबरदारी की हालत में दुनिया से उठा ले और फिरऔन की क़ौम के चन्द सरदारों ने (फिरऔन) से कहा कि क्या आप मूसा और उसकी क़ौम को उनकी हालत पर छोड़ देंगे कि मुल्क में फ़साद करते फिरे और आपके और आपके ख़ुदाओं (की परसतिश) को छोड़ बैठें- फिरऔन कहने लगा (तुम घबराओ नहीं) हम अनक़रीब ही उनके बेटों की क़त्ल करते हैं और उनकी औरतों को (लौन्डियॉ बनाने के वास्ते) जिन्दा रखते हैं और हम तो उन पर हर तरह क़ाबू रखते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

और फ़िरऔन की जाति के प्रमुखों ने (उससे) कहाः क्या तुम मूसा और उसकी जाति को छोड़ दोगे कि देश में विद्रोह करें तथा तुम्हें और तुम्हारे पूज्यों[1] को छोड़ दें? उसने कहाः हम उनके पुत्रों को वध कर देंगे और उनकी स्त्रियों को जीवित रहने देंगे, हम उनपर दबाव रखते हैं।