Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हाक्का आयत ४९

Qur'an Surah Al-Haqqah Verse 49

अल-हाक्का [६९]: ४९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنَّا لَنَعْلَمُ اَنَّ مِنْكُمْ مُّكَذِّبِيْنَۗ (الحاقة : ٦٩)

wa-innā
وَإِنَّا
And indeed We
और बेशक हम
lanaʿlamu
لَنَعْلَمُ
surely know
अलबत्ता हम जानते हैं
anna
أَنَّ
that
कि बेशक
minkum
مِنكُم
among you
तुम में कुछ
mukadhibīna
مُّكَذِّبِينَ
(are) deniers
झुठलाने वाले हैं

Transliteration:

Wa inna lana'lamu anna minkum mukazzibeen (QS. al-Ḥāq̈q̈ah:49)

English Sahih International:

And indeed, We know that among you are deniers. (QS. Al-Haqqah, Ayah ४९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और निश्चय ही हम जानते है कि तुममें कितने ही ऐसे है जो झुठलाते है (अल-हाक्का, आयत ४९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हम ख़ूब जानते हैं कि तुम में से कुछ लोग (इसके) झुठलाने वाले हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा वास्तव में हम जानते हैं कि तुममें कुछ झुठलाने वाले हैं।