Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हाक्का आयत १२

Qur'an Surah Al-Haqqah Verse 12

अल-हाक्का [६९]: १२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

لِنَجْعَلَهَا لَكُمْ تَذْكِرَةً وَّتَعِيَهَآ اُذُنٌ وَّاعِيَةٌ (الحاقة : ٦٩)

linajʿalahā
لِنَجْعَلَهَا
That We might make it
ताकि हम बना दें उसे
lakum
لَكُمْ
for you
तुम्हारे लिए
tadhkiratan
تَذْكِرَةً
a reminder
याददिहानी
wataʿiyahā
وَتَعِيَهَآ
and would be conscious of it
और याद रखे उसे
udhunun
أُذُنٌ
an ear
कान
wāʿiyatun
وَٰعِيَةٌ
conscious
याद रखने वाला

Transliteration:

Linaj'alahaa lakum tazki ratanw-wa ta'iyahaa unzununw waa'iyah (QS. al-Ḥāq̈q̈ah:12)

English Sahih International:

That We might make it for you a reminder and [that] a conscious ear would be conscious of it. (QS. Al-Haqqah, Ayah १२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ताकि उसे तुम्हारे लिए हम शिक्षाप्रद यादगार बनाएँ और याद रखनेवाले कान उसे सुरक्षित रखें (अल-हाक्का, आयत १२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ताकि हम उसे तुम्हारे लिए यादगार बनाएं और उसे याद रखने वाले कान सुनकर याद रखें

Azizul-Haqq Al-Umary

ताकि हम बना दें उसे तुम्हारे लिए एक शिक्षाप्रद यादगार और ताकि सुरक्षित रख लें इसे सुनने वाले कान।