Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-कलाम आयत २९

Qur'an Surah Al-Qalam Verse 29

अल-कलाम [६८]: २९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا سُبْحٰنَ رَبِّنَآ اِنَّا كُنَّا ظٰلِمِيْنَ (القلم : ٦٨)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
sub'ḥāna
سُبْحَٰنَ
"Glory be
पाक है
rabbinā
رَبِّنَآ
(to) our Lord!
रब हमारा
innā
إِنَّا
Indeed we
बेशक हम
kunnā
كُنَّا
[we] were
थे हम ही
ẓālimīna
ظَٰلِمِينَ
wrongdoers"
ज़ालिम

Transliteration:

Qaaloo subhaana rabbinaaa innaa kunnaa zaalimeen (QS. al-Q̈alam:29)

English Sahih International:

They said, "Exalted is our Lord! Indeed, we were wrongdoers." (QS. Al-Qalam, Ayah २९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे पुकार उठे, 'महान और उच्च है हमारा रब! निश्चय ही हम ज़ालिम थे।' (अल-कलाम, आयत २९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

वह बोले हमारा परवरदिगार पाक है बेशक हमीं ही कुसूरवार हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

वे कहने लगेः पवित्र है हमारा पालनहार! वास्तव में, हम ही अत्याचारी थे।