Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-कलाम आयत २५

Qur'an Surah Al-Qalam Verse 25

अल-कलाम [६८]: २५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَّغَدَوْا عَلٰى حَرْدٍ قَادِرِيْنَ (القلم : ٦٨)

waghadaw
وَغَدَوْا۟
And they went early
और वो सुबह सवेरे निकले
ʿalā
عَلَىٰ
with
रोकने पर
ḥardin
حَرْدٍ
determination
रोकने पर
qādirīna
قَٰدِرِينَ
able
क़ादिर बनते हुए

Transliteration:

Wa ghadaw 'alaa hardin qaadireen (QS. al-Q̈alam:25)

English Sahih International:

And they went early in determination, [assuming themselves] able. (QS. Al-Qalam, Ayah २५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और वे आज तेज़ी के साथ चले मानो (मुहताजों को) रोक देने की उन्हें सामर्थ्य प्राप्त है (अल-कलाम, आयत २५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो वह लोग रोक थाम के एहतमाम के साथ फल तोड़ने की ठाने हुए सवेरे ही जा पहुँचे

Azizul-Haqq Al-Umary

और प्रातः ही पहुँच गये कि वे फल तोड़ सकेंगे।