Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-कलाम आयत १७

Qur'an Surah Al-Qalam Verse 17

अल-कलाम [६८]: १७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّا بَلَوْنٰهُمْ كَمَا بَلَوْنَآ اَصْحٰبَ الْجَنَّةِۚ اِذْ اَقْسَمُوْا لَيَصْرِمُنَّهَا مُصْبِحِيْنَۙ (القلم : ٦٨)

innā
إِنَّا
Indeed We
बेशक हम
balawnāhum
بَلَوْنَٰهُمْ
have tried them
आज़माया हमने उन्हें
kamā
كَمَا
as
जैसा कि
balawnā
بَلَوْنَآ
We tried
आज़माया हमने
aṣḥāba
أَصْحَٰبَ
(the) companions
बाग़ वालों को
l-janati
ٱلْجَنَّةِ
(of) the garden
बाग़ वालों को
idh
إِذْ
when
जब
aqsamū
أَقْسَمُوا۟
they swore
उन्होंने क़सम खाई
layaṣrimunnahā
لَيَصْرِمُنَّهَا
to pluck its fruit
अलबत्ता वो ज़रूर काट लेंगे उसे
muṣ'biḥīna
مُصْبِحِينَ
(in the) morning
सुबह सवेरे ही

Transliteration:

Innaa balawnaahum kamaa balawnaaa As-haabal jannati iz 'aqsamoo la-yasri munnahaa musbiheen (QS. al-Q̈alam:17)

English Sahih International:

Indeed, We have tried them as We tried the companions of the garden, when they swore to cut its fruit in the [early] morning (QS. Al-Qalam, Ayah १७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हमने उन्हें परीक्षा में डाला है जैसे बाग़वालों को परीक्षा में डाला था, जबकि उन्होंने क़सम खाई कि वे प्रातःकाल अवश्य उस (बाग़) के फल तोड़ लेंगे (अल-कलाम, आयत १७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जिस तरह हमने एक बाग़ वालों का इम्तेहान लिया था उसी तरह उनका इम्तेहान लिया जब उन्होने क़समें खा खाकर कहा कि सुबह होते हम उसका मेवा ज़रूर तोड़ डालेंगे

Azizul-Haqq Al-Umary

निःसंदेह, हमने उन्हें परीक्षा में डाला[1] है, जिस प्रकार बाग़ वालों को परीक्षा में डाला था। जब उन्होंने शपथ ली कि अवश्य तोड़ लेंगे उसके फल भोर होते ही।