Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-कलाम आयत १५

Qur'an Surah Al-Qalam Verse 15

अल-कलाम [६८]: १५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِذَا تُتْلٰى عَلَيْهِ اٰيٰتُنَا قَالَ اَسَاطِيْرُ الْاَوَّلِيْنَۗ (القلم : ٦٨)

idhā
إِذَا
When
जब
tut'lā
تُتْلَىٰ
are recited
पढ़ी जाती हैं
ʿalayhi
عَلَيْهِ
to him
उस पर
āyātunā
ءَايَٰتُنَا
Our Verses
आयात हमारी
qāla
قَالَ
he says
वो कहता है
asāṭīru
أَسَٰطِيرُ
"Stories
कहानियाँ हैं
l-awalīna
ٱلْأَوَّلِينَ
(of) the former (people)"
पहलों की

Transliteration:

Izaa tutlaa 'alaihi aayaatunaa qaala asaateerul awwaleen (QS. al-Q̈alam:15)

English Sahih International:

When Our verses are recited to him, he says, "Legends of the former peoples." (QS. Al-Qalam, Ayah १५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जब उसे हमारी आयतें सुनाई जाती है तो कहता है, 'ये तो पहले लोगों की कहानियाँ हैं!' (अल-कलाम, आयत १५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जब उसके सामने हमारी आयतें पढ़ी जाती हैं तो बोल उठता है कि ये तो अगलों के अफ़साने हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

जब पढ़ी जाती है उसपर हमारी आयतें, तो कहता हैः ये पूर्वजों की कल्पित कथायें हैं।