Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-कलाम आयत १

Qur'an Surah Al-Qalam Verse 1

अल-कलाम [६८]: १ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

نۤ ۚوَالْقَلَمِ وَمَا يَسْطُرُوْنَۙ (القلم : ٦٨)

noon
نٓۚ
Nun
ن
wal-qalami
وَٱلْقَلَمِ
By the pen
क़सम है क़लम की
wamā
وَمَا
and what
और उसकी जो
yasṭurūna
يَسْطُرُونَ
they write
वो लिखते हैं

Transliteration:

Noon; walqalami wa maa yasturoon (QS. al-Q̈alam:1)

English Sahih International:

N´n. By the pen and what they inscribe, (QS. Al-Qalam, Ayah १)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

नून॰। गवाह है क़लम और वह चीज़ जो वे लिखते है, (अल-कलाम, आयत १)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

नून क़लम की और उस चीज़ की जो लिखती हैं (उसकी) क़सम है

Azizul-Haqq Al-Umary

नून और शपथ है लेखनी (क़लम) की तथा उसकी[1] जिसे वो लिखते हैं।