Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुल्क आयत ७

Qur'an Surah Al-Mulk Verse 7

अल-मुल्क [६७]: ७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِذَآ اُلْقُوْا فِيْهَا سَمِعُوْا لَهَا شَهِيْقًا وَّهِيَ تَفُوْرُۙ (الملك : ٦٧)

idhā
إِذَآ
When
जब
ul'qū
أُلْقُوا۟
they are thrown
वो डाले जाऐंगे
fīhā
فِيهَا
therein
उसमें
samiʿū
سَمِعُوا۟
they will hear
वो सुनेंगे
lahā
لَهَا
from it
उसका
shahīqan
شَهِيقًا
an inhaling
चिल्लाना/ दहाड़ना
wahiya
وَهِىَ
while it
और वो
tafūru
تَفُورُ
boils up
जोश खा रही होगी

Transliteration:

Izaaa ulqoo feehaa sami'oo lahaa shaheeqanw wa hiya tafoor (QS. al-Mulk:7)

English Sahih International:

When they are thrown into it, they hear from it a [dreadful] inhaling while it boils up. (QS. Al-Mulk, Ayah ७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जब वे उसमें डाले जाएँगे तो उसकी दहाड़ने की भयानक आवाज़ सुनेंगे और वह प्रकोप से बिफर रही होगी। (अल-मुल्क, आयत ७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जब ये लोग इसमें डाले जाएँगे तो उसकी बड़ी चीख़ सुनेंगे और वह जोश मार रही होगी

Azizul-Haqq Al-Umary

जब वह फेंके जायेंगे उसमें तो सुनेंगे उसकी दहाड़ और वह खौल रही होगी।