पवित्र कुरान सूरा अल-मुल्क आयत २४
Qur'an Surah Al-Mulk Verse 24
अल-मुल्क [६७]: २४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
قُلْ هُوَ الَّذِيْ ذَرَاَكُمْ فِى الْاَرْضِ وَاِلَيْهِ تُحْشَرُوْنَ (الملك : ٦٧)
- qul
- قُلْ
- Say
- कह दीजिए
- huwa
- هُوَ
- "He
- वो ही है
- alladhī
- ٱلَّذِى
- (is) the One Who
- जिसने
- dhara-akum
- ذَرَأَكُمْ
- multiplied you
- फैलाया तुम्हें
- fī
- فِى
- in
- ज़मीन में
- l-arḍi
- ٱلْأَرْضِ
- the earth
- ज़मीन में
- wa-ilayhi
- وَإِلَيْهِ
- and to Him
- और तरफ़ उसी के
- tuḥ'sharūna
- تُحْشَرُونَ
- you will be gathered"
- तुम इकट्ठे किए जाओगे
Transliteration:
Qul huwal lazee zara akum fil ardi wa ilaihi tuhsharoon(QS. al-Mulk:24)
English Sahih International:
Say, "It is He who has multiplied you throughout the earth, and to Him you will be gathered." (QS. Al-Mulk, Ayah २४)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
कह दो, 'वही है जिसने तुम्हें धरती में फैलाया और उसी की ओर तुम एकत्र किए जा रहे हो।' (अल-मुल्क, आयत २४)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
कह दो कि वही तो है जिसने तुमको ज़मीन में फैला दिया और उसी के सामने जमा किए जाओगे
Azizul-Haqq Al-Umary
आप कह देः उसीने फैलाया है तुम्हें धरती में और उसी की ओर एकत्रित[1] किये जाओगे।