पवित्र कुरान सूरा अल-मुल्क आयत १७
Qur'an Surah Al-Mulk Verse 17
अल-मुल्क [६७]: १७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
اَمْ اَمِنْتُمْ مَّنْ فِى السَّمَاۤءِ اَنْ يُّرْسِلَ عَلَيْكُمْ حَاصِبًاۗ فَسَتَعْلَمُوْنَ كَيْفَ نَذِيْرِ (الملك : ٦٧)
- am
- أَمْ
- Or
- क्या
- amintum
- أَمِنتُم
- do you feel secure
- बेख़ौफ़ हो गए तुम
- man
- مَّن
- (from Him) Who
- उससे जो
- fī
- فِى
- (is) in
- आसमान में है
- l-samāi
- ٱلسَّمَآءِ
- the heaven
- आसमान में है
- an
- أَن
- not
- कि
- yur'sila
- يُرْسِلَ
- He will send
- वो भेजे
- ʿalaykum
- عَلَيْكُمْ
- against you
- तुम पर
- ḥāṣiban
- حَاصِبًاۖ
- a storm of stones?
- पत्थरों की आँधी
- fasataʿlamūna
- فَسَتَعْلَمُونَ
- Then you would know
- पस अनक़रीब तुम जान लोगे
- kayfa
- كَيْفَ
- how
- कैसा था
- nadhīri
- نَذِيرِ
- (was) My warning?
- डराना मेरा
Transliteration:
Am amintum man fissamaaa'i ai yursila 'alaikum haasiban fasata'lamoona kaifa nazeer(QS. al-Mulk:17)
English Sahih International:
Or do you feel secure that He who is above would not send against you a storm of stones? Then you would know how [severe] was My warning. (QS. Al-Mulk, Ayah १७)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
या तुम उससे निश्चिन्त हो जो आकाश में है कि वह तुमपर पथराव करनेवाली वायु भेज दे? फिर तुम जान लोगे कि मेरी चेतावनी कैसी होती है (अल-मुल्क, आयत १७)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
या तुम इस बात से बेख़ौफ हो कि जो आसमान में (सल्तनत करता) है कि तुम पर पत्थर भरी ऑंधी चलाए तो तुम्हें अनक़रीेब ही मालूम हो जाएगा कि मेरा डराना कैसा है
Azizul-Haqq Al-Umary
अथवा निर्भय हो गये उससे जो आकाश में है कि वह भेज दे तुम पर पथरीली वायु तो तुम्हें ज्ञान हो जायेगा कि कैसा रहा मेरा सावधान करना?