Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहरिम आयत १२

Qur'an Surah At-Tahrim Verse 12

अत-तहरिम [६६]: १२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَمَرْيَمَ ابْنَتَ عِمْرٰنَ الَّتِيْٓ اَحْصَنَتْ فَرْجَهَا فَنَفَخْنَا فِيْهِ مِنْ رُّوْحِنَا وَصَدَّقَتْ بِكَلِمٰتِ رَبِّهَا وَكُتُبِهٖ وَكَانَتْ مِنَ الْقٰنِتِيْنَ ࣖ ۔ (التحريم : ٦٦)

wamaryama
وَمَرْيَمَ
And Maryam
और मरियम
ib'nata
ٱبْنَتَ
(the) daughter
बेटी
ʿim'rāna
عِمْرَٰنَ
(of) Imran
इमरान की
allatī
ٱلَّتِىٓ
who
वो जिसने
aḥṣanat
أَحْصَنَتْ
guarded
महफ़ूज़ रखा
farjahā
فَرْجَهَا
her chastity
अपनी शर्मगाह को
fanafakhnā
فَنَفَخْنَا
so We breathed
तो फ़ूँक दिया हमने
fīhi
فِيهِ
into it
उसमें
min
مِن
of
अपनी रूह से
rūḥinā
رُّوحِنَا
Our Spirit
अपनी रूह से
waṣaddaqat
وَصَدَّقَتْ
And she believed
और उसने तस्दीक़ की
bikalimāti
بِكَلِمَٰتِ
(in the) Words
कलमात की
rabbihā
رَبِّهَا
(of) her Lord
अपने रब के
wakutubihi
وَكُتُبِهِۦ
and His Books
और उसकी किताबों की
wakānat
وَكَانَتْ
and she was
और थी वो
mina
مِنَ
of
फ़रमाबरदारों में से
l-qānitīna
ٱلْقَٰنِتِينَ
the devoutly obedient
फ़रमाबरदारों में से

Transliteration:

Wa Maryamab nata 'Imraanal lateee ahsanat farjahaa fanafakhnaa feehi mir roobinaa wa saddaqat bikali maati Rabbihaa wa Kutubihee wakaanat minal qaaniteen (QS. at-Taḥrīm:12)

English Sahih International:

And [the example of] Mary, the daughter of Imran, who guarded her chastity, so We blew into [her garment] through Our angel [i.e., Gabriel], and she believed in the words of her Lord and His scriptures and was of the devoutly obedient. (QS. At-Tahrim, Ayah १२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और इमरान की बेटी मरयम की मिसाल पेश ही है जिसने अपने सतीत्व की रक्षा की थी, फिर हमने उस स्त्री के भीतर अपनी रूह फूँक दी और उसने अपने रब के बोलों और उसकी किताबों की पुष्टि की और वह भक्ति-प्रवृत्त आज्ञाकारियों में से थी (अत-तहरिम, आयत १२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (दूसरी मिसाल) इमरान की बेटी मरियम जिसने अपनी शर्मगाह को महफूज़ रखा तो हमने उसमें रूह फूंक दी और उसने अपने परवरदिगार की बातों और उसकी किताबों की तस्दीक़ की और फरमाबरदारों में थी

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा मर्यम, इमरान की पुत्री का, जिसने रक्षा की अपने सतीत्व की, तो फूँक दी हमने उसमें अपनी ओर से रूह़ (आत्मा) तथा उस (मर्यम) ने सच माना अपने पालनहार की बातों और उसकी पुस्तकों को और वह इबादत करने वालों में से थी।