Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहरिम आयत १०

Qur'an Surah At-Tahrim Verse 10

अत-तहरिम [६६]: १० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ضَرَبَ اللّٰهُ مَثَلًا لِّلَّذِيْنَ كَفَرُوا امْرَاَتَ نُوْحٍ وَّامْرَاَتَ لُوْطٍۗ كَانَتَا تَحْتَ عَبْدَيْنِ مِنْ عِبَادِنَا صَالِحَيْنِ فَخَانَتٰهُمَا فَلَمْ يُغْنِيَا عَنْهُمَا مِنَ اللّٰهِ شَيْـًٔا وَّقِيْلَ ادْخُلَا النَّارَ مَعَ الدَّاخِلِيْنَ (التحريم : ٦٦)

ḍaraba
ضَرَبَ
Presents
बयान की
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह ने
mathalan
مَثَلًا
an example
एक मिसाल
lilladhīna
لِّلَّذِينَ
for those who
उनके लिए जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieved
कुफ़्र किया
im'ra-ata
ٱمْرَأَتَ
(the) wife
नूह की बीवी की
nūḥin
نُوحٍ
(of) Nuh
नूह की बीवी की
wa-im'ra-ata
وَٱمْرَأَتَ
(and the) wife
और लूत की बीवी की
lūṭin
لُوطٍۖ
(of) Lut
और लूत की बीवी की
kānatā
كَانَتَا
They were
वो दोनों थीं
taḥta
تَحْتَ
under
नीचे
ʿabdayni
عَبْدَيْنِ
two [slaves]
दो बन्दों के
min
مِنْ
of
हमारे बन्दों में से
ʿibādinā
عِبَادِنَا
Our slaves
हमारे बन्दों में से
ṣāliḥayni
صَٰلِحَيْنِ
righteous
जो दोनों नेक थे
fakhānatāhumā
فَخَانَتَاهُمَا
but they both betrayed them
तो उन दोनों ने ख़ियानत की
falam
فَلَمْ
so not
तो ना
yugh'niyā
يُغْنِيَا
they availed
वो दोनों काम आ सके
ʿanhumā
عَنْهُمَا
both of them
उन दोनों के
mina
مِنَ
from
अल्लाह से
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह से
shayan
شَيْـًٔا
(in) anything
कुछ भी
waqīla
وَقِيلَ
and it was said
और कह दिया गया
ud'khulā
ٱدْخُلَا
"Enter
दोनों दाख़िल हो जाओ
l-nāra
ٱلنَّارَ
the Fire
आग में
maʿa
مَعَ
with
साथ दाख़िल होने वालों के
l-dākhilīna
ٱلدَّٰخِلِينَ
those who enter"
साथ दाख़िल होने वालों के

Transliteration:

Darabal laahu masalal lillazeena kafarum ra ata Noobinw wamra ata Loot, kaanataa tahta 'abdaini min 'ibaadinaa saalihaini fakhaanataahumaa falam yughniyaa 'anhumaa minal laahi shai anw-wa qeelad khulan naara ma'ad Daakhileen (QS. at-Taḥrīm:10)

English Sahih International:

Allah presents an example of those who disbelieved: the wife of Noah and the wife of Lot. They were under two of Our righteous servants but betrayed them, so they [i.e., those prophets] did not avail them from Allah at all, and it was said, "Enter the Fire with those who enter." (QS. At-Tahrim, Ayah १०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अल्लाह ने इनकार करनेवालों के लिए नूह की स्त्री और लूत की स्त्री की मिसाल पेश की है। वे हमारे बन्दों में से दो नेक बन्दों के अधीन थीं। किन्तु उन दोनों स्त्रियों ने उनसे विश्वासघात किया तो अल्लाह के मुक़ाबले में उनके कुछ काम न आ सके और कह दिया गया, 'प्रवेश करनेवालों के साथ दोनों आग में प्रविष्ट हो जाओ।' (अत-तहरिम, आयत १०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ख़ुदा ने काफिरों (की इबरत) के वास्ते नूह की बीवी (वाएला) और लूत की बीवी (वाहेला) की मसल बयान की है कि ये दोनो हमारे बन्दों के तसर्रुफ़ थीं तो दोनों ने अपने शौहरों से दगा की तो उनके शौहर ख़ुदा के मुक़ाबले में उनके कुछ भी काम न आए और उनको हुक्म दिया गया कि और जाने वालों के साथ जहन्नुम में तुम दोनों भी दाखिल हो जाओ

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ने उदाहरण दिया है उनके लिए, जो काफ़िर हो गये नूह़ की पत्नी तथा लूत की पत्नी का। जो दोनों विवाह में थीं दो भक्तों के, हमारे सदाचारी भक्तों में से। फिर दोनों ने विश्वासघात[1] किया उनसे। तो दोनों उनके, अल्लाह के यहाँ कुछ काम नहीं आये तथा (दोनों स्त्रियों से) कहा गया कि प्रवेश कर जाओ नरक में प्रवेश करने वालों के साथ।