Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहरिम आयत १

Qur'an Surah At-Tahrim Verse 1

अत-तहरिम [६६]: १ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا النَّبِيُّ لِمَ تُحَرِّمُ مَآ اَحَلَّ اللّٰهُ لَكَۚ تَبْتَغِيْ مَرْضَاتَ اَزْوَاجِكَۗ وَاللّٰهُ غَفُوْرٌ رَّحِيْمٌ (التحريم : ٦٦)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O!
l-nabiyu
ٱلنَّبِىُّ
Prophet!
नबी
lima
لِمَ
Why (do)
क्यों
tuḥarrimu
تُحَرِّمُ
you prohibit
आप हराम करते हैं
مَآ
what
उसको जो
aḥalla
أَحَلَّ
has made lawful
हलाल किया
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह ने
laka
لَكَۖ
for you
आपके लिए
tabtaghī
تَبْتَغِى
seeking
आप चाहते हैं
marḍāta
مَرْضَاتَ
(to) please
रज़ामन्दी
azwājika
أَزْوَٰجِكَۚ
your wives?
अपनी बीवियों की
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
ghafūrun
غَفُورٌ
(is) Oft-Forgiving
बहुत बख़्शने वाला है
raḥīmun
رَّحِيمٌ
Most Merciful
निहायत रहम करने वाला है

Transliteration:

Yaaa ayyuhan nabiyyu lima tuharrimu maaa ahallal laahu laka tabtaghee mardaata azwaajik; wallaahu ghafoorur raheem (QS. at-Taḥrīm:1)

English Sahih International:

O Prophet, why do you prohibit [yourself from] what Allah has made lawful for you, seeking the approval of your wives? And Allah is Forgiving and Merciful. (QS. At-Tahrim, Ayah १)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ नबी! जिस चीज़ को अल्लाह ने तुम्हारे लिए वैध ठहराया है उसे तुम अपनी पत्नियों की प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए क्यो अवैध करते हो? अल्लाह बड़ा क्षमाशील, अत्यन्त दयावान है (अत-तहरिम, आयत १)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ रसूल जो चीज़ ख़ुदा ने तुम्हारे लिए हलाल की है तुम उससे अपनी बीवियों की ख़ुशनूदी के लिए क्यों किनारा कशी करो और ख़ुदा तो बड़ा बख्शने वाला मेहरबान है

Azizul-Haqq Al-Umary

हे नबी! क्यों ह़राम (अवैध) करते हैं आप उसे, जिसे ह़लाल (वैध) किया है अल्लाह ने आपके लिए? आप अपनी पत्नियों की प्रसन्नता[1] चाहते हैं? तथा अल्लाह अति क्षमी, दयावान् है।