Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तलाक आयत ५

Qur'an Surah At-Talaq Verse 5

अत-तलाक [६५]: ५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ذٰلِكَ اَمْرُ اللّٰهِ اَنْزَلَهٗٓ اِلَيْكُمْۗ وَمَنْ يَّتَّقِ اللّٰهَ يُكَفِّرْ عَنْهُ سَيِّاٰتِهٖ وَيُعْظِمْ لَهٗٓ اَجْرًا (الطلاق : ٦٥)

dhālika
ذَٰلِكَ
That
ये
amru
أَمْرُ
(is the) Command
हुक्म है
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह का
anzalahu
أَنزَلَهُۥٓ
which He has sent down
उसने नाज़िल किया है उसे
ilaykum
إِلَيْكُمْۚ
to you
तरफ़ तुम्हारे
waman
وَمَن
and whoever
और जो कोई
yattaqi
يَتَّقِ
fears
डरेगा
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह से
yukaffir
يُكَفِّرْ
He will remove
वो दूर कर देगा
ʿanhu
عَنْهُ
from him
उससे
sayyiātihi
سَيِّـَٔاتِهِۦ
his misdeeds
बुराइयाँ उसकी
wayuʿ'ẓim
وَيُعْظِمْ
and make great
और वो बड़ा कर देगा
lahu
لَهُۥٓ
for him
उसके लिए
ajran
أَجْرًا
(his) reward
अजर को

Transliteration:

Zaalika amrul laahi anzalahoo ilaikum; wa many yattaqil laaha yukaffir 'anhu saiyi aatihee wa yu'zim lahoo ajraa (QS. aṭ-Ṭalāq̈:5)

English Sahih International:

That is the command of Allah, which He has sent down to you; and whoever fears Allah – He will remove for him his misdeeds and make great for him his reward. (QS. At-Talaq, Ayah ५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह अल्लाह का आदेश है जो उसने तुम्हारी ओर उतारा है। और जो कोई अल्लाह का डर रखेगा उससे वह उसकी बुराईयाँ दूर कर देगा और उसके प्रतिदान को बड़ा कर देगा (अत-तलाक, आयत ५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ये ख़ुदा का हुक्म है जो ख़ुदा ने तुम पर नाज़िल किया है और जो ख़ुदा डरता रहेगा तो वह उसके गुनाह उससे दूर कर देगा और उसे बड़ा दरजा देगा

Azizul-Haqq Al-Umary

ये अल्लाह का आदेश है, जिसे उतारा है तुम्हारी ओर, अतः, जो अल्लाह से डरेगा[1] वह क्षमा कर देगा उससे उसके दोषों को तथा प्रदान करेगा उसे बड़ा प्रतिफल।