Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तग़ाबुन आयत १८

Qur'an Surah At-Taghabun Verse 18

अत-तग़ाबुन [६४]: १८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

عٰلِمُ الْغَيْبِ وَالشَّهَادَةِ الْعَزِيْزُ الْحَكِيْمُ ࣖ (التغابن : ٦٤)

ʿālimu
عَٰلِمُ
(The) Knower
जानने वाला है
l-ghaybi
ٱلْغَيْبِ
(of) the unseen
ग़ैब
wal-shahādati
وَٱلشَّهَٰدَةِ
and the witnessed
और हाज़िर को
l-ʿazīzu
ٱلْعَزِيزُ
the All-Mighty
बहुत ज़बरदस्त है
l-ḥakīmu
ٱلْحَكِيمُ
the All-Wise
ख़ूब हिकमत वाला है

Transliteration:

'Aalimul-Ghaibi wash-shahaadatil 'Azeezul Hakeem (QS. at-Taghābun:18)

English Sahih International:

Knower of the unseen and the witnessed, the Exalted in Might, the Wise. (QS. At-Taghabun, Ayah १८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

परोक्ष और प्रत्यक्ष को जानता है, प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है (अत-तग़ाबुन, आयत १८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

पोशीदा और ज़ाहिर का जानने वाला ग़ालिब हिकमत वाला है

Azizul-Haqq Al-Umary

वह परोक्ष और ह़ाज़िर का ज्ञान रखने वाला है। वह अति प्रभावी तथा गुणी है।