Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुनाफिकुन आयत ९

Qur'an Surah Al-Munafiqun Verse 9

अल-मुनाफिकुन [६३]: ९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا لَا تُلْهِكُمْ اَمْوَالُكُمْ وَلَآ اَوْلَادُكُمْ عَنْ ذِكْرِ اللّٰهِ ۚوَمَنْ يَّفْعَلْ ذٰلِكَ فَاُولٰۤىِٕكَ هُمُ الْخٰسِرُوْنَ (المنافقون : ٦٣)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O!
ऐ लोगो जो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
you (who)!
ऐ लोगो जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believe!
ईमान लाए हो
لَا
(Let) not
ना ग़ाफ़िल करे तुम्हें
tul'hikum
تُلْهِكُمْ
divert you
ना ग़ाफ़िल करे तुम्हें
amwālukum
أَمْوَٰلُكُمْ
your wealth
माल तुम्हारे
walā
وَلَآ
and not
और ना
awlādukum
أَوْلَٰدُكُمْ
your children
औलाद तुम्हारी
ʿan
عَن
from
अल्लाह के ज़िक्र से
dhik'ri
ذِكْرِ
(the) remembrance
अल्लाह के ज़िक्र से
l-lahi
ٱللَّهِۚ
(of) Allah
अल्लाह के ज़िक्र से
waman
وَمَن
And whoever
और जो कोई
yafʿal
يَفْعَلْ
does
करेगा
dhālika
ذَٰلِكَ
that
ऐसा
fa-ulāika
فَأُو۟لَٰٓئِكَ
then those
तो यही लोग हैं
humu
هُمُ
[they]
वो
l-khāsirūna
ٱلْخَٰسِرُونَ
(are) the losers
जो ख़सारा पाने वाले हैं

Transliteration:

Yaaa ayyuhal lazeena aamanoo la tulhikum amwaalukum wa laa awlaadukum 'anzikril laah; wa mai-yaf'al zaalika fa-ulaaa'ika humul khaasiroon (QS. al-Munāfiq̈ūn:9)

English Sahih International:

O you who have believed, let not your wealth and your children divert you from the remembrance of Allah. And whoever does that – then those are the losers. (QS. Al-Munafiqun, Ayah ९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ ईमान लानेवालो! तुम्हारे माल तुम्हें अल्लाह की याद से ग़ाफ़िल न कर दें और न तुम्हारी सन्तान ही। जो कोई ऐसा करे तो ऐसे ही लोग घाटे में रहनेवाले है (अल-मुनाफिकुन, आयत ९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ ईमानदारों तुम्हारे माल और तुम्हारी औलाद तुमको ख़ुदा की याद से ग़ाफिल न करे और जो ऐसा करेगा तो वही लोग घाटे में रहेंगे

Azizul-Haqq Al-Umary

हे ईमान वालो! तुम्हें अचेत न करें तुम्हारे धन तथा तुम्हारी संतान अल्लाह के स्मर्ण (याद) से और जो ऐसा करेंगे, वही क्षति ग्रस्त हैं।