पवित्र कुरान सूरा अल-जुमाअ आयत ८
Qur'an Surah Al-Jumu'ah Verse 8
अल-जुमाअ [६२]: ८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
قُلْ اِنَّ الْمَوْتَ الَّذِيْ تَفِرُّوْنَ مِنْهُ فَاِنَّهٗ مُلٰقِيْكُمْ ثُمَّ تُرَدُّوْنَ اِلٰى عَالِمِ الْغَيْبِ وَالشَّهَادَةِ فَيُنَبِّئُكُمْ بِمَا كُنْتُمْ تَعْمَلُوْنَ ࣖ (الجمعة : ٦٢)
- qul
- قُلْ
- Say
- कह दीजिए
- inna
- إِنَّ
- "Indeed
- बेशक
- l-mawta
- ٱلْمَوْتَ
- the death
- मौत
- alladhī
- ٱلَّذِى
- which
- वो जो
- tafirrūna
- تَفِرُّونَ
- you flee
- तुम भागते हो
- min'hu
- مِنْهُ
- from it
- उससे
- fa-innahu
- فَإِنَّهُۥ
- then surely it
- तो बेशक वो
- mulāqīkum
- مُلَٰقِيكُمْۖ
- (will) meet you
- मिलने वाली है तुमसे
- thumma
- ثُمَّ
- Then
- फिर
- turaddūna
- تُرَدُّونَ
- you will be sent back
- तुम लौटाए जाओगे
- ilā
- إِلَىٰ
- to
- तरफ़ जानने वाले
- ʿālimi
- عَٰلِمِ
- (the) All-Knower
- तरफ़ जानने वाले
- l-ghaybi
- ٱلْغَيْبِ
- (of) the unseen
- ग़ैब के
- wal-shahādati
- وَٱلشَّهَٰدَةِ
- and the witnessed
- और हाज़िर के
- fayunabbi-ukum
- فَيُنَبِّئُكُم
- and He will inform you
- फिर वो बता देगा तुम्हें
- bimā
- بِمَا
- of what
- वो जो
- kuntum
- كُنتُمْ
- you used (to)
- थे तुम
- taʿmalūna
- تَعْمَلُونَ
- do"
- तुम अमल करते
Transliteration:
Qul innal mawtal lazee tafirroona minhu fa innahoo mulaaqeekum summa turaddoona ilaa 'Aalimil Ghaibi wash shahaadati fa yunabbi'ukum bimaa kuntum ta'maloon(QS. al-Jumuʿah:8)
English Sahih International:
Say, "Indeed, the death from which you flee – indeed, it will meet you. Then you will be returned to the Knower of the unseen and the witnessed, and He will inform you about what you used to do." (QS. Al-Jumu'ah, Ayah ८)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
कह दो, 'मृत्यु जिससे तुम भागते हो, वह तो तुम्हें मिलकर रहेगी, फिर तुम उसकी ओर लौटाए जाओगे जो छिपे और खुले का जाननेवाला है। और वह तुम्हें उससे अवगत करा देगा जो कुछ तुम करते रहे होगे।' - (अल-जुमाअ, आयत ८)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
(ऐ रसूल) तुम कह दो कि मौत जिससे तुम लोग भागते हो वह तो ज़रूर तुम्हारे सामने आएगी फिर तुम पोशीदा और ज़ाहिर के जानने वाले (ख़ुदा) की तरफ लौटा दिए जाओगे फिर जो कुछ भी तुम करते थे वह तुम्हें बता देगा
Azizul-Haqq Al-Umary
आप कह दें कि जिस मौत से तुम भाग रहे हो, वह अवश्य तुमसे मिलकर रहेगी। फिर तुम अवश्य फेर दिये जाओगे परोक्ष (छुपे) तथा प्रत्यक्ष (खुले) के ज्ञानी की ओर। फिर वह तुम्हें सूचित कर देगा उससे, जो तुम करते हो।[1]