Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-जुमाअ आयत ११

Qur'an Surah Al-Jumu'ah Verse 11

अल-जुमाअ [६२]: ११ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِذَا رَاَوْا تِجَارَةً اَوْ لَهْوًا ۨانْفَضُّوْٓا اِلَيْهَا وَتَرَكُوْكَ قَاۤىِٕمًاۗ قُلْ مَا عِنْدَ اللّٰهِ خَيْرٌ مِّنَ اللَّهْوِ وَمِنَ التِّجَارَةِۗ وَاللّٰهُ خَيْرُ الرّٰزِقِيْنَ ࣖ (الجمعة : ٦٢)

wa-idhā
وَإِذَا
And when
और जब
ra-aw
رَأَوْا۟
they saw
उन्होंने देखा
tijāratan
تِجَٰرَةً
a transaction
तिजारत को
aw
أَوْ
or
या
lahwan
لَهْوًا
a sport
खेल तमाशे को
infaḍḍū
ٱنفَضُّوٓا۟
they rushed
वो दौड़ पड़े
ilayhā
إِلَيْهَا
to it
तरफ़ उसके
watarakūka
وَتَرَكُوكَ
and left you
और उन्होंने छोड़ दिया आपको
qāiman
قَآئِمًاۚ
standing
खड़े हुए
qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
مَا
"What
जो
ʿinda
عِندَ
(is) with
अल्लाह के पास है
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह के पास है
khayrun
خَيْرٌ
(is) better
बेहतर है
mina
مِّنَ
than
खेल तमाशे से
l-lahwi
ٱللَّهْوِ
the sport
खेल तमाशे से
wamina
وَمِنَ
and from
और तिजारत से
l-tijārati
ٱلتِّجَٰرَةِۚ
(any) transaction
और तिजारत से
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
khayru
خَيْرُ
(is the) Best
बेहतर है
l-rāziqīna
ٱلرَّٰزِقِينَ
(of) the Providers"
सब रिज़्क़ देने वालों से

Transliteration:

Wa izaa ra'aw tijaaratan aw lahwanin faddooo ilaihaa wa tarakooka qaaa'imaa; qul maa 'indal laahi khairum minal lahwi wa minat tijaarah; wallaahu khayrur raaziqeen (QS. al-Jumuʿah:11)

English Sahih International:

But [on one occasion] when they saw a transaction or a diversion, [O Muhammad], they rushed to it and left you standing. Say, "What is with Allah is better than diversion and than a transaction, and Allah is the best of providers." (QS. Al-Jumu'ah, Ayah ११)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

किन्तु जब वे व्यवहार और खेल-तमाशा देखते है तो उसकी ओर टूट पड़ते है और तुम्हें खड़ा छोड़ देते है। कह दो, 'जो कुछ अल्लाह के पास है वह तमाशे और व्यापार से कहीं अच्छा है। और अल्लाह सबसे अच्छा आजीविका प्रदान करनेवाला है।' (अल-जुमाअ, आयत ११)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (उनकी हालत तो ये है कि) जब ये लोग सौदा बिकता या तमाशा होता देखें तो उसकी तरफ टूट पड़े और तुमको खड़ा हुआ छोड़ दें (ऐ रसूल) तुम कह दो कि जो चीज़ ख़ुदा के यहाँ है वह तमाशे और सौदे से कहीं बेहतर है और ख़ुदा सबसे बेहतर रिज्क़ देने वाला है

Azizul-Haqq Al-Umary

और जब वे देख लेते हैं कोई व्यापार अथवा खेल, तो उसकी ओर दौड़ पड़ते हैं।[1] तथा आपको छोड़ देते हैं खड़े। आप कह दें कि जो कुछ अल्लाह के पास है, वह उत्तम है खेल तथा व्यापार से और अल्लाह सर्वोत्तम जीविका प्रदान करने वाला है।