Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-सफ्फ आयत १२

Qur'an Surah As-Saf Verse 12

अस-सफ्फ [६१]: १२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يَغْفِرْ لَكُمْ ذُنُوْبَكُمْ وَيُدْخِلْكُمْ جَنّٰتٍ تَجْرِيْ مِنْ تَحْتِهَا الْاَنْهٰرُ وَمَسٰكِنَ طَيِّبَةً فِيْ جَنّٰتِ عَدْنٍۗ ذٰلِكَ الْفَوْزُ الْعَظِيْمُۙ (الصف : ٦١)

yaghfir
يَغْفِرْ
He will forgive
वो बख़्श देगा
lakum
لَكُمْ
for you
तुम्हारे लिए
dhunūbakum
ذُنُوبَكُمْ
your sins
तुम्हारे गुनाहों को
wayud'khil'kum
وَيُدْخِلْكُمْ
and admit you
और वो दाख़िल करेगा तुम्हें
jannātin
جَنَّٰتٍ
(in) Gardens
बाग़ात में
tajrī
تَجْرِى
flow
बहती हैं
min
مِن
from
जिनके नीचे से
taḥtihā
تَحْتِهَا
underneath it
जिनके नीचे से
l-anhāru
ٱلْأَنْهَٰرُ
the rivers
नहरें
wamasākina
وَمَسَٰكِنَ
and dwellings
और घर
ṭayyibatan
طَيِّبَةً
pleasant
पाकीज़ा
فِى
in
हमेशगी के बाग़ात में
jannāti
جَنَّٰتِ
Gardens
हमेशगी के बाग़ात में
ʿadnin
عَدْنٍۚ
(of) Eternity
हमेशगी के बाग़ात में
dhālika
ذَٰلِكَ
That
यही है
l-fawzu
ٱلْفَوْزُ
(is) the success
कामयाबी
l-ʿaẓīmu
ٱلْعَظِيمُ
the great
बहुत बड़ी

Transliteration:

Yaghfir lakum zunoobakum wa yudkhilkum Jannaatin tajree min tahtihal anhaaru wa masaakina taiyibatan fee Jannaati 'Ad; zaalikal fawzul 'Azeem (QS. aṣ-Ṣaff:12)

English Sahih International:

He will forgive for you your sins and admit you to gardens beneath which rivers flow and pleasant dwellings in gardens of perpetual residence. That is the great attainment. (QS. As-Saf, Ayah १२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वह तुम्हारे गुनाहों को क्षमा कर देगा और तुम्हें ऐसे बागों में दाखिल करेगा जिनके नीचे नहरें बह रही होगी और उन अच्छे घरों में भी जो सदाबहार बाग़ों में होंगे। यही बड़ी सफलता है (अस-सफ्फ, आयत १२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐसा करोगे) तो वह भी इसके ऐवज़ में तुम्हारे गुनाह बख्श देगा और तुम्हें उन बाग़ों में दाख़िल करेगा जिनके नीचे नहरें जारी हैं और पाकीजा मकानात में (जगह देगा) जो जावेदानी बेहिश्त में हैं यही तो बड़ी कामयाबी है

Azizul-Haqq Al-Umary

वह क्षमा कर देगा तुम्हारे पाप और प्रवेश देगा तुम्हें ऐसे स्वर्गों में, बहती हैं जिनमें नहरें तथा स्वच्छ घरों में स्थायी स्वर्गों में। यही बड़ी सफलता है।