Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनाम आयत ९५

Qur'an Surah Al-An'am Verse 95

अल-अनाम [६]: ९५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

۞ اِنَّ اللّٰهَ فَالِقُ الْحَبِّ وَالنَّوٰىۗ يُخْرِجُ الْحَيَّ مِنَ الْمَيِّتِ وَمُخْرِجُ الْمَيِّتِ مِنَ الْحَيِّ ۗذٰلِكُمُ اللّٰهُ فَاَنّٰى تُؤْفَكُوْنَ (الأنعام : ٦)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
fāliqu
فَالِقُ
(is the) Cleaver
फाड़ने वाला है
l-ḥabi
ٱلْحَبِّ
(of) the grain
दाने
wal-nawā
وَٱلنَّوَىٰۖ
and the date-seed
और गुठली को
yukh'riju
يُخْرِجُ
He brings forth
वो निकालता है
l-ḥaya
ٱلْحَىَّ
the living
ज़िन्दा को
mina
مِنَ
from
मुर्दा से
l-mayiti
ٱلْمَيِّتِ
the dead
मुर्दा से
wamukh'riju
وَمُخْرِجُ
and brings forth
और निकालने वाला है
l-mayiti
ٱلْمَيِّتِ
the dead
मुर्दा को
mina
مِنَ
from
ज़िन्दा से
l-ḥayi
ٱلْحَىِّۚ
the living
ज़िन्दा से
dhālikumu
ذَٰلِكُمُ
That
ये है
l-lahu
ٱللَّهُۖ
(is) Allah
अल्लाह
fa-annā
فَأَنَّىٰ
so how
तो कहाँ से
tu'fakūna
تُؤْفَكُونَ
are you deluded?
तुम फेरे जाते हो

Transliteration:

Innal laaha faaliqul habbi wannawaa yukhrijul haiya minal maiyiti wa mukhrijul maiyiti minal haiy; zaalikumul laahu fa annaa tu'fakoon (QS. al-ʾAnʿām:95)

English Sahih International:

Indeed, Allah is the cleaver of grain and date seeds. He brings the living out of the dead and brings the dead out of the living. That is Allah; so how are you deluded? (QS. Al-An'am, Ayah ९५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

निश्चय ही अल्लाह दाने और गुठली को फाड़ निकालता है, सजीव को निर्जीव से निकालता है और निर्जीव को सजीव से निकालनेवाला है। वही अल्लाह है - फिर तुम कहाँ औंधे हुए जाते हो? - (अल-अनाम, आयत ९५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ख़ुदा ही तो गुठली और दाने को चीर (करके दरख्त ऊगाता) है वही मुर्दे में से ज़िन्दे को निकालता है और वही ज़िन्दा से मुर्दे को निकालने वाला है (लोगों) वही तुम्हारा ख़ुदा है फिर तुम किधर बहके जा रहे हो

Azizul-Haqq Al-Umary

वास्तव में, अल्लाह ही अन्न तथा गुठली को (धरती के भीतर) फाड़ने वाला है। वह निर्जीव से जीवित को निकालता है तथा जीवित से निर्जीव को निकालने वाला है। वही अल्लाह (सत्य पूज्य) है। फिर तुम कहाँ बहके जा रहे हो?