Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनाम आयत ८९

Qur'an Surah Al-An'am Verse 89

अल-अनाम [६]: ८९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اُولٰۤىِٕكَ الَّذِيْنَ اٰتَيْنٰهُمُ الْكِتٰبَ وَالْحُكْمَ وَالنُّبُوَّةَ ۚفَاِنْ يَّكْفُرْ بِهَا هٰٓؤُلَاۤءِ فَقَدْ وَكَّلْنَا بِهَا قَوْمًا لَّيْسُوْا بِهَا بِكٰفِرِيْنَ (الأنعام : ٦)

ulāika
أُو۟لَٰٓئِكَ
Those -
यही लोग हैं
alladhīna
ٱلَّذِينَ
(are) ones whom
वो जो
ātaynāhumu
ءَاتَيْنَٰهُمُ
We gave them
दी हमने उन्हें
l-kitāba
ٱلْكِتَٰبَ
the Book
किताब
wal-ḥuk'ma
وَٱلْحُكْمَ
and the judgment
और हिकमत
wal-nubuwata
وَٱلنُّبُوَّةَۚ
and the Prophethood
और नबुव्वत
fa-in
فَإِن
But if
फिर अगर
yakfur
يَكْفُرْ
disbelieve
कुफ़्र करते हैं
bihā
بِهَا
in it
उसका
hāulāi
هَٰٓؤُلَآءِ
these
ये लोग
faqad
فَقَدْ
then indeed
तो तहक़ीक़
wakkalnā
وَكَّلْنَا
We have entrusted
मुक़र्रर कर दिया हमने
bihā
بِهَا
it
साथ उसके
qawman
قَوْمًا
(to) a people
एक क़ौम को
laysū
لَّيْسُوا۟
who are not
नहीं हैं वो
bihā
بِهَا
therein
उसका
bikāfirīna
بِكَٰفِرِينَ
disbelievers
इन्कार करने वाले

Transliteration:

Ulaaa'ikal lazeena aatainaahumul Kitaaba wal hukma wan Nubuwwah; fa iny yakfur bihaa haaa'ulaaa'i faqad wakkalnaa bihaa qawmal laisoo bihaa bikaafireen (QS. al-ʾAnʿām:89)

English Sahih International:

Those are the ones to whom We gave the Scripture and authority and prophethood. But if they [i.e., the disbelievers] deny it, then We have entrusted it to a people who are not therein disbelievers. (QS. Al-An'am, Ayah ८९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे ऐसे लोग है जिन्हें हमने किताब और निर्णय-शक्ति और पैग़म्बरी प्रदान की थी (उसी प्रकार हमने मुहम्मद को भी किताब, निर्णय-शक्ति और पैग़म्बरी दी है) । फिर यदि ये लोग इसे मारने से इनकार करें, तो अब हमने इसको ऐसे लोगों को सौंपा है जो इसका इनकार नहीं करते (अल-अनाम, आयत ८९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(पैग़म्बर) वह लोग थे जिनको हमने (आसमानी) किताब और हुकूमत और नुबूवत अता फरमाई पस अगर ये लोग उसे भी न माने तो (कुछ परवाह नहीं) हमने तो उस पर ऐसे लोगों को मुक़र्रर कर दिया हे जो (उनकी तरह) इन्कार करने वाले नहीं

Azizul-Haqq Al-Umary

(हे नबी!) ये वे लोग हैं, जिन्हें हमने पुस्तक, निर्णय शक्ति एवं नुबूवत प्रदान की। फिर यदि ये (मुश्रिक) इन बातों को नहीं मानते, तो हमने इसे, कुछ ऐसे लोगों को सौंप दिया है, जो इसका इन्कार नहीं करते।