Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनाम आयत ७८

Qur'an Surah Al-An'am Verse 78

अल-अनाम [६]: ७८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَلَمَّا رَاَ الشَّمْسَ بَازِغَةً قَالَ هٰذَا رَبِّيْ هٰذَآ اَكْبَرُۚ فَلَمَّآ اَفَلَتْ قَالَ يٰقَوْمِ اِنِّيْ بَرِيْۤءٌ مِّمَّا تُشْرِكُوْنَ (الأنعام : ٦)

falammā
فَلَمَّا
When
फिर जब
raā
رَءَا
he saw
उसने देखा
l-shamsa
ٱلشَّمْسَ
the sun
सूरज को
bāzighatan
بَازِغَةً
rising
चमकता हुआ
qāla
قَالَ
he said
कहा
hādhā
هَٰذَا
"This (is)
ये
rabbī
رَبِّى
my Lord
मेरा रब है
hādhā
هَٰذَآ
this (is)
ये
akbaru
أَكْبَرُۖ
greater"
सबसे बड़ा है
falammā
فَلَمَّآ
But when
फिर जब
afalat
أَفَلَتْ
it set
वो छुप गया
qāla
قَالَ
he said
उसने कहा
yāqawmi
يَٰقَوْمِ
"O my people!
ऐ मेरी क़ौम
innī
إِنِّى
Indeed I am
बेशक मैं
barīon
بَرِىٓءٌ
free
बरी-उज़-ज़िम्मा हूँ
mimmā
مِّمَّا
of what
उससे जो
tush'rikūna
تُشْرِكُونَ
you associate (with Allah)"
तुम शरीक ठहराते हो

Transliteration:

Falammmaa ra ashshamsa baazighatan qaala haazaa Rabbee haazaaa akbaru falammaaa afalat qaala yaa qawmi innee bareee'um mimmaa tushrikoon (QS. al-ʾAnʿām:78)

English Sahih International:

And when he saw the sun rising, he said, "This is my lord; this is greater." But when it set, he said, "O my people, indeed I am free from what you associate with Allah. (QS. Al-An'am, Ayah ७८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर जब उसने सूर्य को चमकता हुआ देखा, तो कहा, 'इसे मेरा रब ठहराते हो! यह तो बहुत बड़ा है।' फिर जब वह भी छिप गया, तो कहा, 'ऐ मेरी क़ौन के लोगो! मैं विरक्त हूँ उनसे जिनको तुम साझी ठहराते हो (अल-अनाम, आयत ७८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर जब आफताब को दमकता हुआ देखा तो कहने लगे (क्या) यही मेरा ख़ुदा है ये तो सबसे बड़ा (भी) है फिर जब ये भी ग़ुरुब हो गया तो कहने लगे ऐ मेरी क़ौम जिन जिन चीज़ों को तुम लोग (ख़ुदा का) शरीक बनाते हो उनसे मैं बेज़ार हूँ

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर जब (प्रातः) सूर्य को चमकते देखा, तो कहाः ये मेरा पालनहार है। ये सबसे बड़ा है। फिर जब वह भी डूब गया, तो उसने कहाः हे मेरी जाति के लोगो! निःसंदेह मैं उससे विरक्त हूँ, जिसे तुम (अल्लाह का) साझी बनाते हो।