Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनाम आयत ६४

Qur'an Surah Al-An'am Verse 64

अल-अनाम [६]: ६४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلِ اللّٰهُ يُنَجِّيْكُمْ مِّنْهَا وَمِنْ كُلِّ كَرْبٍ ثُمَّ اَنْتُمْ تُشْرِكُوْنَ (الأنعام : ٦)

quli
قُلِ
Say
कह दीजिए
l-lahu
ٱللَّهُ
"Allah
अल्लाह
yunajjīkum
يُنَجِّيكُم
saves you
वो निजात देता है तुम्हें
min'hā
مِّنْهَا
from it
उस से
wamin
وَمِن
and from
और हर मुसीबत से
kulli
كُلِّ
every
और हर मुसीबत से
karbin
كَرْبٍ
distress
और हर मुसीबत से
thumma
ثُمَّ
yet
फिर
antum
أَنتُمْ
you
तुम
tush'rikūna
تُشْرِكُونَ
associate partners (with Allah)"
तुम शरीक बनाते हो

Transliteration:

Qulil laahu yunajjjeekum minhaa wa min kulli karbin summa antum tushrikoon (QS. al-ʾAnʿām:64)

English Sahih International:

Say, "It is Allah who saves you from it and from every distress; then you [still] associate others with Him." (QS. Al-An'am, Ayah ६४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'अल्लाह तुम्हें इनसे और हरके बेचैनी और पीड़ा से छुटकारा देता है, लेकिन फिर तुम उसका साझीदार ठहराने लगते हो।' (अल-अनाम, आयत ६४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तुम कहो उन (मुसीबतों) से और हर बला में ख़ुदा तुम्हें नजात देता है (मगर अफसोस) उस पर भी तुम शिर्क करते ही जाते हो

Azizul-Haqq Al-Umary

आप कह दें कि अल्लाह ही उससे तथा प्रत्येक आपदा से तुम्हें बचाता है। फिर भी तुम उसका साझी बनाते हो!