Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनाम आयत ४५

Qur'an Surah Al-An'am Verse 45

अल-अनाम [६]: ४५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَقُطِعَ دَابِرُ الْقَوْمِ الَّذِيْنَ ظَلَمُوْاۗ وَالْحَمْدُ لِلّٰهِ رَبِّ الْعٰلَمِيْنَ (الأنعام : ٦)

faquṭiʿa
فَقُطِعَ
So was cut off
पस काट दी गई
dābiru
دَابِرُ
(the) remnant
जड़
l-qawmi
ٱلْقَوْمِ
(of) the people
उस क़ौम की
alladhīna
ٱلَّذِينَ
[those] who
जिन्होंने
ẓalamū
ظَلَمُوا۟ۚ
did wrong
ज़ुल्म किया
wal-ḥamdu
وَٱلْحَمْدُ
And all praises and thanks
और सब तारीफ़
lillahi
لِلَّهِ
(be) to Allah
अल्लाह के लिए है
rabbi
رَبِّ
Lord
जो रब है
l-ʿālamīna
ٱلْعَٰلَمِينَ
(of) the worlds
तमाम जहानों का

Transliteration:

Faquti'a daabirul qawmil lazeena zalamoo; walhamdu lillaahi Rabbil 'aalameen (QS. al-ʾAnʿām:45)

English Sahih International:

So the people that committed wrong were eliminated. And praise to Allah, Lord of the worlds. (QS. Al-An'am, Ayah ४५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

इस प्रकार अत्याचारी लोगों की जड़ काटकर रख दी गई। प्रशंसा अल्लाह ही के लिए है, जो सारे संसार का रब है (अल-अनाम, आयत ४५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर ज़ालिम लोगों की जड़ काट दी गयी और सारे जहाँन के मालिक ख़ुदा का शुक्र है

Azizul-Haqq Al-Umary

तो उनकी जड़ काट दी गयी, जिन्होंने अत्याचार किया और सब प्रशंसा अल्लाह ही के लिए है, जो पूरे विश्व का पालनहार है।