Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनाम आयत ३९

Qur'an Surah Al-An'am Verse 39

अल-अनाम [६]: ३९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَالَّذِيْنَ كَذَّبُوْا بِاٰيٰتِنَا صُمٌّ وَّبُكْمٌ فِى الظُّلُمٰتِۗ مَنْ يَّشَاِ اللّٰهُ يُضْلِلْهُ وَمَنْ يَّشَأْ يَجْعَلْهُ عَلٰى صِرَاطٍ مُّسْتَقِيْمٍ (الأنعام : ٦)

wa-alladhīna
وَٱلَّذِينَ
And those who
और वो जिन्होंने
kadhabū
كَذَّبُوا۟
rejected
झुठलाया
biāyātinā
بِـَٔايَٰتِنَا
Our Verses
हमारी आयात को
ṣummun
صُمٌّ
(are) deaf
बहरे
wabuk'mun
وَبُكْمٌ
and dumb
और गूँगे हैं
فِى
in
अँधेरों में हैं
l-ẓulumāti
ٱلظُّلُمَٰتِۗ
the darkness[es]
अँधेरों में हैं
man
مَن
Whoever
जिसको
yasha-i
يَشَإِ
wills
चाहता है
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह
yuḍ'lil'hu
يُضْلِلْهُ
He lets him go astray
भटका देता है उसे
waman
وَمَن
and whoever
और जिसको
yasha
يَشَأْ
He wills
वो चाहता है
yajʿalhu
يَجْعَلْهُ
He places him
वो कर देता है उसे
ʿalā
عَلَىٰ
on
ऊपर रास्ते
ṣirāṭin
صِرَٰطٍ
(the) way
ऊपर रास्ते
mus'taqīmin
مُّسْتَقِيمٍ
(the) straight
सीधे के

Transliteration:

Wallazeena kazzaboo bi Aayaatinaa summunw wa bukmun fiz zulumaat; mai yasha il laahu yudlilh; wa mai yashaa yaj'alhu 'alaa Siraatim Mustaqeem (QS. al-ʾAnʿām:39)

English Sahih International:

But those who deny Our verses are deaf and dumb within darknesses. Whomever Allah wills – He sends astray; and whomever He wills – He puts him on a straight path. (QS. Al-An'am, Ayah ३९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जिन लोगों ने हमारी आयतों को झुठलाया, वे बहरे और गूँगे है, अँधेरों में पड़े हुए हैं। अल्लाह जिसे चाहे भटकने दे और जिसे चाहे सीधे मार्ग पर लगा दे (अल-अनाम, आयत ३९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जिन लोगों ने हमारी आयतों को झुठला दिया गोया वह (कुफ्र के घटाटोप) ऍधेरों में गूंगें बहरे (पड़े हैं) ख़ुदा जिसे चाहे उसे गुमराही में छोड़ दे और जिसे चाहे उसे सीधे ढर्रे पर लगा दे

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा जिन्होंने हमारी निशानियों को झुठला दिया, वे गूँगे, बहरे, अंधेरों में हैं। जिसे अल्लाह चाहता है, कुपथ करता है और जिसे चाहता है, सीधी राह पर लगा देता है।