Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनाम आयत २

Qur'an Surah Al-An'am Verse 2

अल-अनाम [६]: २ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

هُوَ الَّذِيْ خَلَقَكُمْ مِّنْ طِيْنٍ ثُمَّ قَضٰٓى اَجَلًا ۗوَاَجَلٌ مُّسَمًّى عِنْدَهٗ ثُمَّ اَنْتُمْ تَمْتَرُوْنَ (الأنعام : ٦)

huwa
هُوَ
He
वो ही है
alladhī
ٱلَّذِى
(is) the One Who
जिसने
khalaqakum
خَلَقَكُم
created you
पैदा किया तुम्हें
min
مِّن
from
मिट्टी से
ṭīnin
طِينٍ
clay
मिट्टी से
thumma
ثُمَّ
then
फिर
qaḍā
قَضَىٰٓ
He decreed
उस ने मुक़र्रर की
ajalan
أَجَلًاۖ
a term -
एक मुद्दत
wa-ajalun
وَأَجَلٌ
and a term
और एक (और) मुद्दत
musamman
مُّسَمًّى
specified
मुक़र्रर है
ʿindahu
عِندَهُۥۖ
with Him
उसके यहाँ
thumma
ثُمَّ
yet
फिर (भी)
antum
أَنتُمْ
you
तुम
tamtarūna
تَمْتَرُونَ
doubt
तुम शक करते हो

Transliteration:

Huwal lazee khalaqakum min teenin summa qadaaa ajalanw wa ajalum musamman 'indahoo summa antum tamtaroon (QS. al-ʾAnʿām:2)

English Sahih International:

It is He who created you from clay and then decreed a term and a specified time [known] to Him; then [still] you are in dispute. (QS. Al-An'am, Ayah २)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वही है जिसने तुम्हें मिट्टी से पैदा किया, फिर (जीवन की) एक अवधि निश्चित कर दी और उसके यहाँ (क़ियामत की) एक अवधि और निश्चित है; फिर भी तुम संदेह करते हो! (अल-अनाम, आयत २)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

वह तो वही ख़ुदा है जिसने तुमको मिट्टी से पैदा किया फिर (फिर तुम्हारे मरने का) एक वक्त मुक़र्रर कर दिया और (अगरचे तुमको मालूम नहीं मगर) उसके नज़दीक (क़यामत) का वक्त मुक़र्रर है

Azizul-Haqq Al-Umary

वही है, जिसने तुम्हें मिट्टी से उत्पन्न[1] किया, फिर (तुम्हारे जीवन की) अवधि निर्धारित कर दी और एक निर्धारित अवधि (प्रलय का समय) उसके पास[2] है, फिर भी तुम संदेह करते हो।