Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनाम आयत १६२

Qur'an Surah Al-An'am Verse 162

अल-अनाम [६]: १६२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ اِنَّ صَلَاتِيْ وَنُسُكِيْ وَمَحْيَايَ وَمَمَاتِيْ لِلّٰهِ رَبِّ الْعٰلَمِيْنَۙ (الأنعام : ٦)

qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
inna
إِنَّ
"Indeed
बेशक
ṣalātī
صَلَاتِى
my prayer
मेरी नमाज़
wanusukī
وَنُسُكِى
and my rites of sacrifice
और मेरी क़ुर्बानी
wamaḥyāya
وَمَحْيَاىَ
and my living
और मेरा जीना
wamamātī
وَمَمَاتِى
and my dying
और मेरा मरना
lillahi
لِلَّهِ
(are) for Allah
अल्लाह ही के लिए है
rabbi
رَبِّ
Lord
जो रब है
l-ʿālamīna
ٱلْعَٰلَمِينَ
(of) the worlds
तमाम जहानों का

Transliteration:

Qul inna Salaatee wa nusukee wa mahyaaya wa mamaatee lillaahi Rabbil 'aalameen (QS. al-ʾAnʿām:162)

English Sahih International:

Say, "Indeed, my prayer, my rites of sacrifice, my living and my dying are for Allah, Lord of the worlds. (QS. Al-An'am, Ayah १६२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'मेरी नमाज़ और मेरी क़ुरबानी और मेरा जीना और मेरा मरना सब अल्लाह के लिए है, जो सारे संसार का रब है (अल-अनाम, आयत १६२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) तुम उन लोगों से कह दो कि मेरी नमाज़ मेरी इबादत मेरा जीना मेरा मरना सब ख़ुदा ही के वास्ते है जो सारे जहाँ का परवरदिगार है

Azizul-Haqq Al-Umary

आप कह दें कि निश्चय मेरी नमाज़, मेरी क़ुर्बानी तथा मेरा जीवन-मरण संसार के पालनहार अल्लाह के लिए है।