Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनाम आयत १४

Qur'an Surah Al-An'am Verse 14

अल-अनाम [६]: १४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ اَغَيْرَ اللّٰهِ اَتَّخِذُ وَلِيًّا فَاطِرِ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِ وَهُوَ يُطْعِمُ وَلَا يُطْعَمُ ۗ قُلْ اِنِّيْٓ اُمِرْتُ اَنْ اَكُوْنَ اَوَّلَ مَنْ اَسْلَمَ وَلَا تَكُوْنَنَّ مِنَ الْمُشْرِكِيْنَ (الأنعام : ٦)

qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
aghayra
أَغَيْرَ
"Is it other than
क्या सिवाय
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह के
attakhidhu
أَتَّخِذُ
I (should) take
मैं बना लूँ
waliyyan
وَلِيًّا
(as) a protector
कोई दोस्त
fāṭiri
فَاطِرِ
Creator
पैदा करने वाला है
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
(of) the heavens
आसमानों
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِ
and the earth
और ज़मीन का
wahuwa
وَهُوَ
while (it is) He
और वो
yuṭ'ʿimu
يُطْعِمُ
Who feeds
वो खिलाता है
walā
وَلَا
and not
और नहीं
yuṭ'ʿamu
يُطْعَمُۗ
He is fed?"
वो खिलाया जाता
qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
innī
إِنِّىٓ
"Indeed I
बेशक मैं
umir'tu
أُمِرْتُ
[I] am commanded
हुक्म दिया गया हूँ मैं
an
أَنْ
that
कि
akūna
أَكُونَ
I be
मैं हो जाऊँ
awwala
أَوَّلَ
(the) first
सबसे पहला
man
مَنْ
who
जो
aslama
أَسْلَمَۖ
submits (to Allah)
इस्लाम लाया
walā
وَلَا
and not
और ना
takūnanna
تَكُونَنَّ
be
हरगिज़ आप हों
mina
مِنَ
of
मुशरिकीन में से
l-mush'rikīna
ٱلْمُشْرِكِينَ
the polytheists"
मुशरिकीन में से

Transliteration:

Qul aghairal laahi attakhizu waliyyan faatiris samaawaati wal ardi wa Huwa yut'imu wa laa yut'am; qul inneee umirtu an akoona awwala man salama wa laa takoonanna minal mushrikeen (QS. al-ʾAnʿām:14)

English Sahih International:

Say, "Is it other than Allah I should take as a protector, Creator of the heavens and earth, while it is He who feeds and is not fed?" Say, [O Muhammad], "Indeed, I have been commanded to be the first [among you] who submit [to Allah] and [was commanded], 'Do not ever be of the polytheists." (QS. Al-An'am, Ayah १४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'क्या मैं आकाशों और धरती को पैदा करनेवाले अल्लाह के सिवा किसी और को संरक्षक बना लूँ? उसका हाल यह है कि वह खिलाता है और स्वयं नहीं खाता।' कहो, 'मुझे आदेश हुआ है कि सबसे पहले मैं उसके आगे झुक जाऊँ। और (यह कि) तुम बहुदेववादियों में कदापि सम्मिलित न होना।' (अल-अनाम, आयत १४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ रसूल) तुम कह दो कि क्या ख़ुदा को जो सारे आसमान व ज़मीन का पैदा करने वाला है छोड़ कर दूसरे को (अपना) सरपरस्त बनाओ और वही (सब को) रोज़ी देता है और उसको कोई रोज़ी नहीं देता (ऐ रसूल) तुम कह दो कि मुझे हुक्म दिया गया है कि सब से पहले इस्लाम लाने वाला मैं हूँ और (ये भी कि ख़बरदार) मुशरेकीन से न होना

Azizul-Haqq Al-Umary

(हे नबी!) उनसे कहो कि क्या मैं उस अल्लाह के सिवा किसी को सहायक बना लूँ, जो आकाशों तथा धरती का बनाने वाला है, वह सबको खिलाता है और उसे कोई नहीं खिलाता? आप कहिये कि मुझे तो यही आदेश दिया गया है कि प्रथम आज्ञाकारी हो जाऊँ तथा कदापि मुश्रिकों में से न बनूँ।