Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अनाम आयत १३४

Qur'an Surah Al-An'am Verse 134

अल-अनाम [६]: १३४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ مَا تُوْعَدُوْنَ لَاٰتٍۙ وَّمَآ اَنْتُمْ بِمُعْجِزِيْنَ (الأنعام : ٦)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
مَا
what
जो
tūʿadūna
تُوعَدُونَ
you are promised
तुम वादा दिए जाते हो
laātin
لَءَاتٍۖ
(is) sure to come
अलबत्ता आने वाला है
wamā
وَمَآ
And not
और नहीं
antum
أَنتُم
(can) you
तुम
bimuʿ'jizīna
بِمُعْجِزِينَ
escape (it)
आजिज़ करने वाले

Transliteration:

Inna maa too'adoona la aatinw wa maaa antum bimu'jizeen (QS. al-ʾAnʿām:134)

English Sahih International:

Indeed, what you are promised is coming, and you will not cause failure [to Allah]. (QS. Al-An'am, Ayah १३४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जिस चीज़ का तुमसे वादा किया जाता है, उसे अवश्य आना है और तुममें उसे मात करने की सामर्थ्य नहीं (अल-अनाम, आयत १३४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

बेशक जिस चीज़ का तुमसे वायदा किया जाता है वह ज़रूर (एक न एक दिन) आने वाली है

Azizul-Haqq Al-Umary

तुम्हें जिस (प्रलय) का वचन दिया जा रहा है, उसे अवश्य आना है और तुम (अल्लाह को) विवश नहीं कर लकते।