पवित्र कुरान सूरा अल-अनाम आयत १३०
Qur'an Surah Al-An'am Verse 130
अल-अनाम [६]: १३० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
يٰمَعْشَرَ الْجِنِّ وَالْاِنْسِ اَلَمْ يَأْتِكُمْ رُسُلٌ مِّنْكُمْ يَقُصُّوْنَ عَلَيْكُمْ اٰيٰتِيْ وَيُنْذِرُوْنَكُمْ لِقَاۤءَ يَوْمِكُمْ هٰذَاۗ قَالُوْا شَهِدْنَا عَلٰٓى اَنْفُسِنَا وَغَرَّتْهُمُ الْحَيٰوةُ الدُّنْيَا وَشَهِدُوْا عَلٰٓى اَنْفُسِهِمْ اَنَّهُمْ كَانُوْا كٰفِرِيْنَ (الأنعام : ٦)
- yāmaʿshara
- يَٰمَعْشَرَ
- O assembly
- ऐ गिरोह
- l-jini
- ٱلْجِنِّ
- (of) [the] jinn
- जिन्नों के
- wal-insi
- وَٱلْإِنسِ
- and [the] men!
- और इन्सानों के
- alam
- أَلَمْ
- Did (there) not
- क्या नहीं
- yatikum
- يَأْتِكُمْ
- come to you
- आए तुम्हारे पास
- rusulun
- رُسُلٌ
- Messengers
- कुछ रसूल
- minkum
- مِّنكُمْ
- from (among) you
- तुम में से
- yaquṣṣūna
- يَقُصُّونَ
- relating
- जो बयान करते
- ʿalaykum
- عَلَيْكُمْ
- to you
- तुम पर
- āyātī
- ءَايَٰتِى
- My Verses
- आयात मेरी
- wayundhirūnakum
- وَيُنذِرُونَكُمْ
- and warning you
- और वो डराते तुम्हें
- liqāa
- لِقَآءَ
- (of the) meeting
- मुलाक़ात से
- yawmikum
- يَوْمِكُمْ
- (of) your day?"
- तुम्हारे इस दिन की
- hādhā
- هَٰذَاۚ
- this?"
- तुम्हारे इस दिन की
- qālū
- قَالُوا۟
- They will say
- वो कहेंगे
- shahid'nā
- شَهِدْنَا
- "We bear witness
- गवाही देते हैं हम
- ʿalā
- عَلَىٰٓ
- against
- अपने नफ़्सों पर
- anfusinā
- أَنفُسِنَاۖ
- ourselves"
- अपने नफ़्सों पर
- wagharrathumu
- وَغَرَّتْهُمُ
- And deluded them
- और धोखे में डाला उन्हें
- l-ḥayatu
- ٱلْحَيَوٰةُ
- the life
- ज़िन्दगी ने
- l-dun'yā
- ٱلدُّنْيَا
- (of) the world
- दुनिया की
- washahidū
- وَشَهِدُوا۟
- and they will bear witness
- और वो गवाही देंगे
- ʿalā
- عَلَىٰٓ
- against
- अपने नफ़्सों पर
- anfusihim
- أَنفُسِهِمْ
- themselves
- अपने नफ़्सों पर
- annahum
- أَنَّهُمْ
- that they
- कि बेशक वो
- kānū
- كَانُوا۟
- were
- थे वो
- kāfirīna
- كَٰفِرِينَ
- disbelievers
- काफ़िर
Transliteration:
Yaa ma'sharal jinni wal insi alam yaatikum Rusulum minkum yaqussoona 'alaikum Aayaatee wa yunziroonakum liqaaa'a Yawmikum haazaa; qaaloo shahidnaa 'alaaa anfusinaa wa gharrat humul hayaatud dunyaa wa shahidooo 'alaa anfusihim annahum kaanoo kaafireen(QS. al-ʾAnʿām:130)
English Sahih International:
"O company of jinn and mankind, did there not come to you messengers from among you, relating to you My verses and warning you of the meeting of this Day of yours?" They will say, "We bear witness against ourselves"; and the worldly life had deluded them, and they will bear witness against themselves that they were disbelievers. (QS. Al-An'am, Ayah १३०)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
'ऐ जिन्नों और मनुष्यों के गिरोह! क्या तुम्हारे पास तुम्हीं में से रसूल नहीं आए थे, जो तुम्हें मेरी आयतें सुनाते और इस दिन के पेश आने से तुम्हें डराते थे?' वे कहेंगे, 'क्यों नहीं! (रसूल तो आए थे) हम स्वयं अपने विरुद्ध गवाह है।' उन्हें तो सांसारिक जीवन ने धोखे में रखा। मगर अब वे स्वयं अपने विरुद्ध गवाही देने लगे कि वे इनकार करनेवाले थे (अल-अनाम, आयत १३०)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
(फिर हम पूछेंगे कि क्यों) ऐ गिरोह जिन व इन्स क्या तुम्हारे पास तुम ही में के पैग़म्बर नहीं आए जो तुम तुमसे हमारी आयतें बयान करें और तुम्हें तुम्हारे उस रोज़ (क़यामत) के पेश आने से डराएँ वह सब अर्ज करेंगे (बेशक आए थे) हम ख़ुद अपने ऊपर आप अपने (ख़िलाफ) गवाही देते हैं (वाकई) उनको दुनिया की (चन्द रोज़) ज़िन्दगी ने उन्हें अंधेरे में डाल रखा और उन लोगों ने अपने ख़िलाफ आप गवाही दीं
Azizul-Haqq Al-Umary
(तथा कहेगाः) हे जिन्नों तथा मनुष्यों के (मुश्रिक) समुदाय! क्या तुम्हारे पास तुम्हीं में से रसूल नहीं आये,[1] जो तुम्हें हमारी आयतें सुनाते और तुम्हें तुम्हारे इस दिन (के आने) से सावधान करते? वे कहेंगेः हम स्वयं अपने ही विरुध्द गवाह हैं। उन्हें सांसारिक जीवन ने धोखे में रखा था और अपने ही विरुध्द गवाह हो गये कि वास्तव में वही काफ़िर थे।