Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुजादिला आयत ६

Qur'an Surah Al-Mujadila Verse 6

अल-मुजादिला [५८]: ६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يَوْمَ يَبْعَثُهُمُ اللّٰهُ جَمِيْعًا فَيُنَبِّئُهُمْ بِمَا عَمِلُوْاۗ اَحْصٰىهُ اللّٰهُ وَنَسُوْهُۗ وَاللّٰهُ عَلٰى كُلِّ شَيْءٍ شَهِيْدٌ ࣖ (المجادلة : ٥٨)

yawma
يَوْمَ
(On the) Day
जिस दिन
yabʿathuhumu
يَبْعَثُهُمُ
(when) Allah will raise them
उठाएगा उन्हें
l-lahu
ٱللَّهُ
(when) Allah will raise them
अल्लाह
jamīʿan
جَمِيعًا
all
सब के सब को
fayunabbi-uhum
فَيُنَبِّئُهُم
and inform them
फिर वो बताएगा उन्हें
bimā
بِمَا
of what
वो जो
ʿamilū
عَمِلُوٓا۟ۚ
they did
उन्होंने अमल किए
aḥṣāhu
أَحْصَىٰهُ
Allah has recorded it
गिन रखा है उसे
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah has recorded it
अल्लाह ने
wanasūhu
وَنَسُوهُۚ
while they forgot it
जब कि वो भूल चुके हैं उसे
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
ʿalā
عَلَىٰ
(is) over
ऊपर
kulli
كُلِّ
all
हर
shayin
شَىْءٍ
things
चीज़ के
shahīdun
شَهِيدٌ
a Witness
गवाह है

Transliteration:

Yawma yab'asuhumul laahu jamee'an fayunabbi'uhum bimaa 'amiloo; ahsaahul laahu wa nasooh; wallaahu 'alaa kulli shai'in shaheed (QS. al-Mujādilah:6)

English Sahih International:

On the Day when Allah will resurrect them all and inform them of what they did. Allah had enumerated it, while they forgot it; and Allah is, over all things, Witness. (QS. Al-Mujadila, Ayah ६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जिस दिन अल्लाह उन सबको उठा खड़ा करेगा और जो कुछ उन्होंने किया होगा, उससे उन्हें अवगत करा देगा। अल्लाह ने उसकी गणना कर रखी है, और वे उसे भूले हुए है, और अल्लाह हर चीज़ का साक्षी है (अल-मुजादिला, आयत ६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जिस दिन ख़ुदा उन सबको दोबारा उठाएगा तो उनके आमाल से उनको आगाह कर देगा ये लोग (अगरचे) उनको भूल गये हैं मगर ख़ुदा ने उनको याद रखा है और ख़ुदा तो हर चीज़ का गवाह है

Azizul-Haqq Al-Umary

जिस दिन जीवित करेगा उन सब को अल्लाह, तो उन्हें सूचित कर देगा उनके कर्मों से। गिन रखा है उसे अल्लाह ने और वह भूल गये हैं उसे और अल्लह प्रत्येक वस्तु पर गवाह है।