Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुजादिला आयत ५

Qur'an Surah Al-Mujadila Verse 5

अल-मुजादिला [५८]: ५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ الَّذِيْنَ يُحَاۤدُّوْنَ اللّٰهَ وَرَسُوْلَهٗ كُبِتُوْا كَمَا كُبِتَ الَّذِيْنَ مِنْ قَبْلِهِمْ وَقَدْ اَنْزَلْنَآ اٰيٰتٍۢ بَيِّنٰتٍۗ وَلِلْكٰفِرِيْنَ عَذَابٌ مُّهِيْنٌۚ (المجادلة : ٥٨)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
वो लोग जो
yuḥāddūna
يُحَآدُّونَ
oppose
मुख़ालिफ़त करते हैं
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह की
warasūlahu
وَرَسُولَهُۥ
and His Messenger
और उसके रसूल की
kubitū
كُبِتُوا۟
(will) be disgraced
वो ज़लील किए जाऐंगे
kamā
كَمَا
as
जैसा कि
kubita
كُبِتَ
were disgraced
ज़लील किए गए थे
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those
वो लोग जो
min
مِن
before them
उनसे पहले थे
qablihim
قَبْلِهِمْۚ
before them
उनसे पहले थे
waqad
وَقَدْ
And certainly
और तहक़ीक़
anzalnā
أَنزَلْنَآ
We have sent down
नाज़िल कीं हमने
āyātin
ءَايَٰتٍۭ
Verses
आयात
bayyinātin
بَيِّنَٰتٍۚ
clear
वाज़ेह
walil'kāfirīna
وَلِلْكَٰفِرِينَ
And for the disbelievers
और काफ़िरों के लिए है
ʿadhābun
عَذَابٌ
(is) a punishment
अज़ाब
muhīnun
مُّهِينٌ
humiliating
रुस्वा करने वाला

Transliteration:

Innal lazeena yuhaaaddoonal laaha wa Rasoolahoo kubitoo kamaa kubital lazeena min qablihim; wa qad anzalnaaa aayaatim baiyinaat; wa lilkaa fireena 'azaabum muheen (QS. al-Mujādilah:5)

English Sahih International:

Indeed, those who oppose Allah and His Messenger are abased as those before them were abased. And We have certainly sent down verses of clear evidence. And for the disbelievers is a humiliating punishment (QS. Al-Mujadila, Ayah ५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जो लोग अल्लाह और उसके रसूल का विरोध करते हैं, वे अपमानित और तिरस्कृत होकर रहेंगे, जैसे उनसे पहले के लोग अपमानित और तिरस्कृत हो चुके है। हमने स्पष्ट आयतें अवतरित कर दी है और इनकार करनेवालों के लिए अपमानजनक यातना है (अल-मुजादिला, आयत ५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

बेशक जो लोग ख़ुदा की और उसके रसूल की मुख़ालेफ़त करते हैं वह (उसी तरह) ज़लील किए जाएँगे जिस तरह उनके पहले लोग किए जा चुके हैं और हम तो अपनी साफ़ और सरीही आयतें नाज़िल कर चुके और काफिरों के लिए ज़लील करने वाला अज़ाब है

Azizul-Haqq Al-Umary

वास्तव में, जो विरोध करते हैं अल्लाह तथा उसके रसूल का, वे अपमानित कर दिये जायेंगे, जैसे अपमानित कर दिये गये, जो इनसे पूर्व हुए और हमने उतार दी हैं खुली आयतें और काफ़िरों के लिए अपमानकारी यातना है।