Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुजादिला आयत ३

Qur'an Surah Al-Mujadila Verse 3

अल-मुजादिला [५८]: ३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَالَّذِيْنَ يُظٰهِرُوْنَ مِنْ نِّسَاۤىِٕهِمْ ثُمَّ يَعُوْدُوْنَ لِمَا قَالُوْا فَتَحْرِيْرُ رَقَبَةٍ مِّنْ قَبْلِ اَنْ يَّتَمَاۤسَّاۗ ذٰلِكُمْ تُوْعَظُوْنَ بِهٖۗ وَاللّٰهُ بِمَا تَعْمَلُوْنَ خَبِيْرٌ (المجادلة : ٥٨)

wa-alladhīna
وَٱلَّذِينَ
And those who
और वो लोग जो
yuẓāhirūna
يُظَٰهِرُونَ
pronounce zihar
ज़िहार करते हैं
min
مِن
[from]
अपनी बीवियों से
nisāihim
نِّسَآئِهِمْ
(to) their wives
अपनी बीवियों से
thumma
ثُمَّ
then
फिर
yaʿūdūna
يَعُودُونَ
go back
वो रुजूअ कर लेते हैं
limā
لِمَا
on what
उससे जो
qālū
قَالُوا۟
they said
उन्होंने कहा
fataḥrīru
فَتَحْرِيرُ
then freeing
पस आज़ाद करना है
raqabatin
رَقَبَةٍ
(of) a slave
एक गर्दन का
min
مِّن
before
इससे क़ब्ल
qabli
قَبْلِ
before
इससे क़ब्ल
an
أَن
[that]
कि
yatamāssā
يَتَمَآسَّاۚ
they touch each other
वो दोनों एक दूसरे को छुऐं
dhālikum
ذَٰلِكُمْ
That
ये है
tūʿaẓūna
تُوعَظُونَ
you are admonished
तुम नसीहत किए जाते हो
bihi
بِهِۦۚ
to it
जिसकी
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
bimā
بِمَا
of what
उससे जो
taʿmalūna
تَعْمَلُونَ
you do
तुम अमल करते हो
khabīrun
خَبِيرٌ
(is) All-Aware
ख़ूब बाख़बर है

Transliteration:

Wallazeena yuzaahiroona min nisaaa'ihim summa ya'oodoona limaa qaaloo fatabreeru raqabatim min qabli any-yatamaaassaa; zaalikum too'azoona bih; wallaahu bimaa ta'maloona khabeer (QS. al-Mujādilah:3)

English Sahih International:

And those who pronounce thihar from their wives and then [wish to] go back on what they said – then [there must be] the freeing of a slave before they touch one another. That is what you are admonished thereby; and Allah is Aware of what you do. (QS. Al-Mujadila, Ayah ३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जो लोग अपनी स्त्रियों से ज़िहार करते हैं; फिर जो बात उन्होंने कही थी उससे रुजू करते है, तो इससे पहले कि दोनों एक-दूसरे को हाथ लगाएँ एक गर्दन आज़ाद करनी होगी। यह वह बात है जिसकी तुम्हें नसीहत की जाती है, और तुम जो कुछ करते हो अल्लाह उसकी ख़बर रखता है (अल-मुजादिला, आयत ३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जो लोग अपनी बीवियों से ज़हार कर बैठे फिर अपनी बात वापस लें तो दोनों के हमबिस्तर होने से पहले (कफ्फ़ारे में) एक ग़ुलाम का आज़ाद करना (ज़रूरी) है उसकी तुमको नसीहत की जाती है और तुम जो कुछ भी करते हो (ख़ुदा) उससे आगाह है

Azizul-Haqq Al-Umary

और जो ज़िहार कर लेते हैं अपनी पत्नियों से, फिर वापस लेना चाहते हैं अपनी बात, तो (उसका दण्ड) एक दास मुक्त करना है, इससे पूर्व कि एक-दूसरे को हाथ लगायें।[1] इसीकी तुम्हें शिक्षा दी जा रही है और अल्लाह उससे जो तुम करते हो, भली-भाँति सूचित है।