Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुजादिला आयत २०

Qur'an Surah Al-Mujadila Verse 20

अल-मुजादिला [५८]: २० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ الَّذِيْنَ يُحَاۤدُّوْنَ اللّٰهَ وَرَسُوْلَهٗٓ اُولٰۤىِٕكَ فِى الْاَذَلِّيْنَ (المجادلة : ٥٨)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
वो लोग जो
yuḥāddūna
يُحَآدُّونَ
oppose
मुख़ालिफ़त करते हैं
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह की
warasūlahu
وَرَسُولَهُۥٓ
and His Messenger
और उसके रसूल की
ulāika
أُو۟لَٰٓئِكَ
those
यही लोग हैं
فِى
(will be) among
ज़लील तरीन (मख़्लूक़) में
l-adhalīna
ٱلْأَذَلِّينَ
the most humiliated
ज़लील तरीन (मख़्लूक़) में

Transliteration:

Innal lazeena yuhaaaddoonal laaha wa Rasoolahooo ulaaa'ika fil azalleen (QS. al-Mujādilah:20)

English Sahih International:

Indeed, the ones who oppose Allah and His Messenger – those will be among the most humiliated. (QS. Al-Mujadila, Ayah २०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

निश्चय ही जो लोग अल्लाह और उसके रसूल का विरोध करते है वे अत्यन्त अपमानित लोगों में से है (अल-मुजादिला, आयत २०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जो लोग ख़ुदा और उसके रसूल से मुख़ालेफ़त करते हैं वह सब ज़लील लोगों में हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

वास्तव में, जो विरोध करते हैं अल्लाह तथा उसके रसूल का, वही अपमानितों में से हैं।