Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हदीद आयत ७

Qur'an Surah Al-Hadid Verse 7

अल-हदीद [५७]: ७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اٰمِنُوْا بِاللّٰهِ وَرَسُوْلِهٖ وَاَنْفِقُوْا مِمَّا جَعَلَكُمْ مُّسْتَخْلَفِيْنَ فِيْهِۗ فَالَّذِيْنَ اٰمَنُوْا مِنْكُمْ وَاَنْفَقُوْا لَهُمْ اَجْرٌ كَبِيْرٌ (الحديد : ٥٧)

āminū
ءَامِنُوا۟
Believe
ईमान लाओ
bil-lahi
بِٱللَّهِ
in Allah
अल्लाह पर
warasūlihi
وَرَسُولِهِۦ
and His Messenger
और उसके रसूल पर
wa-anfiqū
وَأَنفِقُوا۟
and spend
और ख़र्च करो
mimmā
مِمَّا
of what
उससे जो
jaʿalakum
جَعَلَكُم
He has made you
उसने बनाया तुम्हें
mus'takhlafīna
مُّسْتَخْلَفِينَ
trustees
जानशीन
fīhi
فِيهِۖ
therein
उस(माल) में
fa-alladhīna
فَٱلَّذِينَ
And those
तो वो लोग जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
who believe
ईमान लाए
minkum
مِنكُمْ
among you
तुम में से
wa-anfaqū
وَأَنفَقُوا۟
and spend
और उन्होंने ख़र्च किया
lahum
لَهُمْ
for them
उनके लिए
ajrun
أَجْرٌ
(is) a reward
अजर है
kabīrun
كَبِيرٌ
great
बहुत बड़ा

Transliteration:

Aaaminoo billaahi wa Rasoolihee wa anfiqoo mimmaa ja'alakum mustakh lafeena feehi fallazeena aamanoo minkum wa anfaqoo lahum ajrun kabeer (QS. al-Ḥadīd:7)

English Sahih International:

Believe in Allah and His Messenger and spend out of that in which He has made you successive inheritors. For those who have believed among you and spent, there will be a great reward. (QS. Al-Hadid, Ayah ७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ईमान लाओ अल्लाह और उसके रसूल पर और उसमें से ख़र्च करो जिसका उसने तु्म्हें अधिकारी बनाया है। तो तुममें से जो लोग ईमान लाए और उन्होंने ख़र्च किया, उसने लिए बड़ा प्रतिदान है (अल-हदीद, आयत ७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(लोगों) ख़ुदा और उसके रसूल पर ईमान लाओ और जिस (माल) में उसने तुमको अपना नायब बनाया है उसमें से से कुछ (ख़ुदा की राह में) ख़र्च करो तो तुम में से जो लोग ईमान लाए और (राहे ख़ुदा में) ख़र्च करते रहें उनके लिए बड़ा अज्र है

Azizul-Haqq Al-Umary

तुम सभी ईमान लाओ अल्लाह तथा उसके रसूल पर और व्यय करो उसमें से जिसमें उसने अधिकार दिया है तुम्हें। तो जो लोग ईमान लायेंगे तुममें से तथा दान करेंगे, तो उन्हीं के लिए बड़ा प्रतिफल है।