Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हदीद आयत २०

Qur'an Surah Al-Hadid Verse 20

अल-हदीद [५७]: २० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِعْلَمُوْٓا اَنَّمَا الْحَيٰوةُ الدُّنْيَا لَعِبٌ وَّلَهْوٌ وَّزِيْنَةٌ وَّتَفَاخُرٌۢ بَيْنَكُمْ وَتَكَاثُرٌ فِى الْاَمْوَالِ وَالْاَوْلَادِۗ كَمَثَلِ غَيْثٍ اَعْجَبَ الْكُفَّارَ نَبَاتُهٗ ثُمَّ يَهِيْجُ فَتَرٰىهُ مُصْفَرًّا ثُمَّ يَكُوْنُ حُطَامًاۗ وَفِى الْاٰخِرَةِ عَذَابٌ شَدِيْدٌۙ وَّمَغْفِرَةٌ مِّنَ اللّٰهِ وَرِضْوَانٌ ۗوَمَا الْحَيٰوةُ الدُّنْيَآ اِلَّا مَتَاعُ الْغُرُوْرِ (الحديد : ٥٧)

iʿ'lamū
ٱعْلَمُوٓا۟
Know
जान लो
annamā
أَنَّمَا
that
बेशक
l-ḥayatu
ٱلْحَيَوٰةُ
the life
ज़िन्दगी
l-dun'yā
ٱلدُّنْيَا
(of) the world
दुनिया की
laʿibun
لَعِبٌ
(is) play
खेल
walahwun
وَلَهْوٌ
and amusement
और तमाशा
wazīnatun
وَزِينَةٌ
and adornment
और ज़ीनत
watafākhurun
وَتَفَاخُرٌۢ
and boasting
और बाहम फ़ख़्र करना है
baynakum
بَيْنَكُمْ
among you
आपस में
watakāthurun
وَتَكَاثُرٌ
and competition in increase
और एक दूसरे पर कसरत हासिल करना है
فِى
of
मालों में
l-amwāli
ٱلْأَمْوَٰلِ
the wealth
मालों में
wal-awlādi
وَٱلْأَوْلَٰدِۖ
and the children
और औलाद में
kamathali
كَمَثَلِ
like (the) example
मानिन्द मिसाल
ghaythin
غَيْثٍ
(of) a rain
बारिश के है
aʿjaba
أَعْجَبَ
pleases
ख़ुश कर दिया
l-kufāra
ٱلْكُفَّارَ
the tillers
किसानों को
nabātuhu
نَبَاتُهُۥ
its growth;
उसकी नबातात ने
thumma
ثُمَّ
then
फिर
yahīju
يَهِيجُ
it dries
वो ख़ुश्क हो जाती है
fatarāhu
فَتَرَىٰهُ
and you see it
फिर आप देखते हैं उसे
muṣ'farran
مُصْفَرًّا
turning yellow;
कि ज़र्द हो गई
thumma
ثُمَّ
then
फिर
yakūnu
يَكُونُ
becomes
वो हो जाती है
ḥuṭāman
حُطَٰمًاۖ
debris
चूरा-चूरा
wafī
وَفِى
And in
और आख़िरत में
l-ākhirati
ٱلْءَاخِرَةِ
the Hereafter
और आख़िरत में
ʿadhābun
عَذَابٌ
(is) a punishment
अज़ाब है
shadīdun
شَدِيدٌ
severe
सख़्त
wamaghfiratun
وَمَغْفِرَةٌ
and forgiveness
और बख़्शिश
mina
مِّنَ
from
अल्लाह की तरफ़ से
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह की तरफ़ से
wariḍ'wānun
وَرِضْوَٰنٌۚ
and Pleasure
और रज़ामन्दी
wamā
وَمَا
But not
और नहीं
l-ḥayatu
ٱلْحَيَوٰةُ
(is) the life
ज़िन्दगी
l-dun'yā
ٱلدُّنْيَآ
(of) the world
दुनिया की
illā
إِلَّا
except
मगर
matāʿu
مَتَٰعُ
(the) enjoyment
सामान
l-ghurūri
ٱلْغُرُورِ
(of) delusion
धोखे का

Transliteration:

I'lamooo annamal hayaa tud dunyaa la'ibunw wa lahwunw wa zeenatunw wa takaasurun bainakum wa takaasurn fil amwaali wal awlaad, kamasali ghaisin a'jabal kuffaara nabaatuhoo summa yaheeju fataraahu musfaaran summa yakoonu hutaamaa; wa fil aakhirati 'azaabun shadeedunw wa magh firatum minal laahi wa ridwaan; wa mal haiyaa tuddun yaaa illaa mataa'ul ghuroor (QS. al-Ḥadīd:20)

English Sahih International:

Know that the life of this world is but amusement and diversion and adornment and boasting to one another and competition in increase of wealth and children – like the example of a rain whose [resulting] plant growth pleases the tillers; then it dries and you see it turned yellow; then it becomes [scattered] debris. And in the Hereafter is severe punishment and forgiveness from Allah and approval. And what is the worldly life except the enjoyment of delusion. (QS. Al-Hadid, Ayah २०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जान लो, सांसारिक जीवन तो बस एक खेल और तमाशा है और एक साज-सज्जा, और तुम्हारा आपस में एक-दूसरे पर बड़ाई जताना, और धन और सन्तान में परस्पर एक-दूसरे से बढ़ा हुआ प्रदर्शित करना। वर्षा का मिसाल की तरह जिसकी वनस्पति ने किसान का दिल मोह लिया। फिर वह पक जाती है; फिर तुम उसे देखते हो कि वह पीली हो गई। फिर वह चूर्ण-विचूर्ण होकर रह जाती है, जबकि आख़िरत में कठोर यातना भी है और अल्लाह की क्षमा और प्रसन्नता भी। सांसारिक जीवन तो केवल धोखे की सुख-सामग्री है (अल-हदीद, आयत २०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जान रखो कि दुनियावी ज़िन्दगी महज़ खेल और तमाशा और ज़ाहिरी ज़ीनत (व आसाइश) और आपस में एक दूसरे पर फ़ख्र क़रना और माल और औलाद की एक दूसरे से ज्यादा ख्वाहिश है (दुनयावी ज़िन्दगी की मिसाल तो) बारिश की सी मिसाल है जिस (की वजह) से किसानों की खेती (लहलहाती और) उनको ख़ुश कर देती थी फिर सूख जाती है तो तू उसको देखता है कि ज़र्द हो जाती है फिर चूर चूर हो जाती है और आख़िरत में (कुफ्फार के लिए) सख्त अज़ाब है और (मोमिनों के लिए) ख़ुदा की तरफ से बख़्शिस और ख़ुशनूदी और दुनयावी ज़िन्दगी तो बस फ़रेब का साज़ो सामान है

Azizul-Haqq Al-Umary

जान लो कि सांसारिक जीवन एक खेल, मनोरंजन, शोभा,[1] आपस में गर्व तथा एक-दूसरे से बढ़ जाने का प्रयास है, धनों तथा संतान में। उस वर्षा के समान भा गयी किसानों को जिसकी उपज, फिर वह पक गयी, तो तुम उसे देखने लगे पीली, फिर वह हो जाती है चूर-चूर और परलोक में कड़ी यातना है तथा अल्लाह की क्षमा और प्रसन्नता है और सांसारिक जीवन तो बस धोखे का संसाधन है।