Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हदीद आयत १

Qur'an Surah Al-Hadid Verse 1

अल-हदीद [५७]: १ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

سَبَّحَ لِلّٰهِ مَا فِى السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِۚ وَهُوَ الْعَزِيْزُ الْحَكِيْمُ (الحديد : ٥٧)

sabbaḥa
سَبَّحَ
Glorifies
तस्बीह की है
lillahi
لِلَّهِ
[to] Allah
अल्लाह के लिए
مَا
whatever
हर उस चीज़ ने जो
فِى
(is) in
आसमानों में
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
the heavens
आसमानों में
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِۖ
and the earth
और ज़मीन में है
wahuwa
وَهُوَ
and He
और वो
l-ʿazīzu
ٱلْعَزِيزُ
(is) the All-Mighty
बहुत ज़बरदस्त है
l-ḥakīmu
ٱلْحَكِيمُ
the All-Wise
ख़ूब हिकमत वाला है

Transliteration:

Sabbaha lillaahi maa fissamaawaati wal ardi wa Huwal 'Azeezul Hakeem (QS. al-Ḥadīd:1)

English Sahih International:

Whatever is in the heavens and earth exalts Allah, and He is the Exalted in Might, the Wise. (QS. Al-Hadid, Ayah १)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अल्लाह की तसबीह की हर उस चीज़ ने जो आकाशों और धरती में है। वही प्रभुत्वशाली, तत्वशाली है (अल-हदीद, आयत १)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जो जो चीज़ सारे आसमान व ज़मीन में है सब ख़ुदा की तसबीह करती है और वही ग़ालिब हिकमत वाला है

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह की पवित्रता का गान करता है, जो भी आकाशों तथा धरती में है और वह प्रबल, गुणी है।