Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-वाकिया आयत ९०

Qur'an Surah Al-Waqi'ah Verse 90

अल-वाकिया [५६]: ९० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَمَّآ اِنْ كَانَ مِنْ اَصْحٰبِ الْيَمِيْنِۙ (الواقعة : ٥٦)

wa-ammā
وَأَمَّآ
And
और लेकिन
in
إِن
if
अगर
kāna
كَانَ
he was
है वो
min
مِنْ
of
दाऐं जानिब वालों में से
aṣḥābi
أَصْحَٰبِ
(the) companions
दाऐं जानिब वालों में से
l-yamīni
ٱلْيَمِينِ
(of) the right
दाऐं जानिब वालों में से

Transliteration:

Wa ammaaa in kaana min as haabil yameen (QS. al-Wāqiʿah:90)

English Sahih International:

And if he was of the companions of the right, (QS. Al-Waqi'ah, Ayah ९०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और यदि वह भाग्यशालियों में से है, (अल-वाकिया, आयत ९०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और अगर वह दाहिने हाथ वालों में से है

Azizul-Haqq Al-Umary

और यदि वह दायें वालों में से है।